चंडीगढ़ में पंजाब सरकार के खिलाफ चार को परीक्षाओं का विरोध करेंगे यूनिवर्सिटी प्रोफेसर

कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्तर पर असिस्टेंट प्रोफेसर का ग्रेड-पे कम करने को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ शिक्षकों ने रैली करने का फैसला लिया है। पंजाब यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (पुटा) ने मामले में चार मार्च को महारैली करने का फैसला लिया है।

By Edited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 08:16 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 08:16 AM (IST)
चंडीगढ़ में पंजाब सरकार के खिलाफ चार को परीक्षाओं का विरोध करेंगे यूनिवर्सिटी प्रोफेसर
पंजाब यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (पुटा) ने मामले में चार मार्च को महारैली करने का फैसला लिया है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्तर पर असिस्टेंट प्रोफेसर का ग्रेड-पे कम करने को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ शिक्षकों ने रैली करने का फैसला लिया है। पंजाब यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (पुटा) ने मामले में चार मार्च को महारैली करने का फैसला लिया है। पुटा पदाधिकारियों के अनुसार चार मार्च को पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस स्थित परेड ग्राउंड में सुबह 11 बजे रैली आयोजित की जाएगी। रैली में चंडीगढ़ मोहाली के साथ ही पंजाब की विभिन्न यूनिवर्सिटी और कॉलेज के प्रोफेसर भी हिस्सा लेंगे। पुटा के सेक्रेटरी डॉ. अमरजीत ¨सह नोरा ने बताया कि पुटा ने लगातार असिस्टेंट प्रोफेसर के ग्रेड-पे को कम करने के फैसले को वापस लेने की मांग की जा रही है, लेकिन पंजाब सरकार ने अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने बताया कि चार मार्च को सभी प्रोफेसर मास कैजुअल लीव पर रहेंगे और पीयू की मौजूदा सेमेस्टर परीक्षाओं के आयोजन और मूल्यांकन का भी विरोध किया जाएगा। पीयू के 31 हजार स्टूडेंट्स ने दी ऑनलाइन परीक्षा पंजाब यूनिवर्सिटी सेमेस्टर परीक्षा में सोमवार को 31 हजार स्टूडेंट्स बैठे। पीयू और एफिलिएटेड कॉलेजों में परीक्षा के लिए नोडल सेंटर बनाए गए हैं। पीयू में इस बार भी परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जा रही है। कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन प्रो. जगत भूषण के अनुसार परीक्षा को लेकर किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आई है। कोट्स . चार मार्च को पीयू कैंपस में पंजाब यूनिवर्सिटी और पंजाब की अन्य यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पंजाब सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। सभी शिक्षक मास कैजुअल लीव पर रहेंगे और परीक्षाओं का बहिष्कार किया जाएगा। मांगपत्र देने के लिए पंजाब विधानसभा में सभी एकजुट होकर जाएंगे। डॉ. अमरजीत ¨सह नोरा, सेक्रेटरी पुटा, पंजाब यूनिवर्सिटी। रिपोर्ट -सुमित श्योराण

chat bot
आपका साथी