सेल्फ फाइनेंसिंग हाउसिंग स्कीम पर केंद्रीय गृह सचिव की मीटिंग स्थगित, कोरोना बना कारण

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद गृह सचिव होम क्वारंटाइन हो गए हैं। मीटिंग रद होने का यही कारण बताया जा रहा है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 05:36 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 05:36 PM (IST)
सेल्फ फाइनेंसिंग हाउसिंग स्कीम पर केंद्रीय गृह सचिव की मीटिंग स्थगित, कोरोना बना कारण
सेल्फ फाइनेंसिंग हाउसिंग स्कीम पर केंद्रीय गृह सचिव की मीटिंग स्थगित, कोरोना बना कारण

चंडीगढ़, जेएनएन। 2008 की सेल्फ फाइनेंसिंग एंप्लाईज हाउसिंग स्कीम पर गृह सचिव की अध्यक्षता में होने वाली अहम मीटिंग फिर स्थगित हो गई है। अब मीटिंग कब होगी, यह तय नहीं किया गया है। इससे पहले यह मीटिंग 4 अगस्त को होनी थी लेकिन फिर इसे 5 अगस्त कर दिया गया और अब अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। इसका कारण यह बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उन्होंने अपने स्टाफ से खुद को क्वारंटाइन करने के लिए कहा था। बताया जा रहा है कि गृह सचिव उनके साथ हर मीटिंग में रहते थे। इसलिए वह क्वारंटाइन में हैं और इस कारण अभी यह मीटिंग नहीं हो रही है।

बता दें कि पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश पर यह मीटिंग फ्लैट के रेट और स्कीम का आगे का रास्ता तय करने पर होनी थी। इसमें चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड और यूटी प्रशासन के अधिकारियों के साथ एंप्लाइज के 3 प्रतिनिधियों को भी शामिल होना था। इस स्कीम में फ्लैट की कीमत लेकर पेंच फंसा हुआ है। एंप्लाई बढ़ी दरों पर फ्लैट लेने को तैयार नहीं है। इसी को लेकर आगे का रास्ता निकालने के लिए यह मीटिंग होनी थी। अब आगे मीटिंग कब होगी गृह मंत्रालय ही इसकी तिथि निश्चित करेगा।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी