यूटीसीए ने की लड़के-लड़कियों की अंडर-19 टीम की घोषणा

यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) ने अंडर-19 की लड़के और लड़कियों की टीमों की घोषणा कर दी है जोकि अब बीसीसीआइ डोमिस्टक मैचों में चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 08:30 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 08:30 PM (IST)
यूटीसीए ने की लड़के-लड़कियों की अंडर-19 टीम की घोषणा
यूटीसीए ने की लड़के-लड़कियों की अंडर-19 टीम की घोषणा

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) ने अंडर-19 की लड़के और लड़कियों की टीमों की घोषणा कर दी है जोकि अब बीसीसीआइ डोमिस्टक मैचों में चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। लड़कों की अंडर-19 की कमान राज अंगद बावा को दी गई है जबकि लड़कियों की अंडर-19 टीम की कप्तानी काशवी गौतम करेंगी। रविवार को यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने दोनों टीमों को सेक्टर-16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में शुभकामना देकर दोनों टीमों को उनके टूर्नामेंट के लिए रवाना किया। दिल्ली में आयोजित किए जा रहे वीनू मांकड ट्राफी के लिए 28 सितंबर से चंडीगढ़ के लड़कों की टीम अपना पहला मैच मध्य प्रदेश के साथ खेलेगी, जबकि सूरत में खेले जाने वूमेंस अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट में चंडीगढ़ अपना पहला मैच 28 सितंबर को आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेलेगी।

यूटीसीए अंडर-19 लड़कों की टीम में शामिल खिलाड़ी

आलम बख्शी, आरुष भंडारी, अरबाब ईकबाल, भवेश सैनी, हरनूर पन्नू, मोहम्मद असहद, मोहित मेहरा, नील धालीवाल, पारस, प्रथम सोढ़ी, प्रिस धईया, राज अंगद बावा, समरदीप कसाना, शुभम आर्य, सोहेल खान, दुष्यंत थमन, जसकीरत सिंह, मनन राजन, मोहित गुप्ता, प्रिस कुमार, सपोर्ट स्टाफ: रविकांत शर्मा (कोच), प्रवीण शर्मा (मैनेजर), पुष्पेंदर राज (फिजियो), सुशील भुजेल (ट्रेनर)।

यूटीसीए अंडर-19 लड़कियों की टीम में शामिल खिलाड़ी

अराधना बिष्ट, ईशान चड्डा, काशवी गौतम, कविता राज, मानवी तोमर, महक, पलक राणा, पारुषि प्रभाकर, पूर्वी सिंह, सराह, शिवाली, तमन्ना, तनिष्का, टिवंकल पाठक, यशिका साहनी, गनिका बंसल, जसनूर कौर, किरनबीर कौर गिल, पुष्पिदर कौर, सोनम यादव सपोर्ट स्टाफ: दीपक लौटिया (कोच), अनुष्का सूर्यावंशी (मैनेजर), माला देवी (फिजियो), और मन्नू तिवारी (ट्रेनर)।

chat bot
आपका साथी