मई और जून में पीक पर रहेगा यूके कोविड स्ट्रेन

सिटी ब्यूटीफुल में यूके कोविड स्ट्रेन ने दस्तक दे दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 07:22 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 07:22 AM (IST)
मई और जून में पीक पर रहेगा यूके कोविड स्ट्रेन
मई और जून में पीक पर रहेगा यूके कोविड स्ट्रेन

विशाल पाठक, चंडीगढ़ : सिटी ब्यूटीफुल में यूके कोविड स्ट्रेन ने दस्तक दे दी है। नया स्ट्रेन पहले से काफी घातक और तेजी से फैल रहा है। यूके कोविड स्ट्रेन मई और जून में पीक पर रहेगा। जून के बाद जाकर नए स्ट्रेन के संक्रमण में गिरावट की उम्मीद है। यह कहना है पीजीआइ के निदेशक प्रो. जगतराम का।

उन्होंने बताया कि मार्च में पीजीआइ ने 60 कोविड सैंपल जांच के लिए नई दिल्ली स्थित नेशनल सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल (एनसीडीसी) भेजे गए थे। एनसीडीसी की रिपोर्ट में सामने आया है कि इन सैंपल में 70 फीसद में कोविड के नए यूके स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। इसमें चंडीगढ़ के लोगों के सबसे ज्यादा सैंपल शामिल थे। 20 फीसद सैंपल में कोविड के 681 एच म्यूटेशन की पुष्टि हुई है, जबकि बाकी सैंपल में डब्ल कोविड म्यूटेशन की पुष्टि हुई है। नए स्ट्रेन में भी पूरी तरह कारगार है कोविड वैक्सीन

यूके कोविड स्ट्रेन में भी कोविड वैक्सीन पूरी तरह कारगर है। प्रो. जगतराम ने कहा नए स्ट्रेन का कोविड वैक्सीन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। जो लोग ये सोच रहे हैं या भ्रमित हैं कि नए स्ट्रेन पर कोविड वैक्सीन काम नहीं करेगी। ये पूरी तरह गलत है। भारत में जो भी कोविड वैक्सीन बनी है, चाहे वो कोविशील्ड हो या फिर को-वैक्सीन या इसके अलावा सभी वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और लाभदायक हैं। टीकाकरण के जरिए ही नए स्ट्रेन पर काबू पाया जा सकता है। प्रो. जगतराम ने लोगों से अग्रह किया कि वे बिना देरी किए वैक्सीन जरूर लगवाएं। पीजीआइ में दो हजार बेड में से 75 फीसद पर हैं मरीज

पीजीआइ में इस समय दो हजार बेड की व्यवस्था है। इनमें से 75 फीसद बेड पर मरीज एडमिट हैं। सिर्फ 25 फीसद बेड की खाली हैं, जो कि जरूरत पड़ने पर कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं। प्रो. जगतराम ने कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चंडीगढ़ के पड़ोसी राज्यों पंजाब, हरियाणा और हिमाचल सरकार से अग्रह किया है कि वे सिर्फ क्रिटिकल कोविड पेशेंट को इलाज के लिए ही पीजीआइ रेफर करें। जिन संक्रमित मरीजों का उनके राज्य की सरकार अपने स्तर पर इलाज कर सकती है, उन्हें यहां रेफर न किया जाए। थ्री लेयर मास्क ही बचा सकता है नए स्ट्रेन से

प्रो. जगतराम ने जोर देकर कहा कि थ्री लेयर मास्क ही लोगों को यूके कोविड नए स्ट्रेन से बचा सकता है। इसके अलावा लोगों को मुंह पर मास्क, शारीरिक दूरी और नियमित तौर पर 20 सेकेंड तक अपने हाथ को साबुन से धोने या सेनेटाइजर का प्रयोग करना चाहिए। ताकि संक्रमण की चपेट में आने से लोग खुद को बचा सके। लोगों को भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से परहेज करना चाहिए। नए स्ट्रेन के सभी लक्षण लगभग सामान्य

-सिर में दर्द

-खांसी और जुकाम

-सांस लेने में तकलीफ

-तीन से चार दिन तक बुखार

-ठंड लगना और सीने में दर्द

chat bot
आपका साथी