उदयवीर ढिल्लों ने जीरकपुर के वार्ड-12 में शुरू कराया सीवरेज पाइप का काम, विधायक एनके शर्मा पर बोला जुबानी हमला

वार्ड नंबर 12 में 2 करोड़ 90 लाख रुपये से अधिक की लागत से वाटर सीवरेज लाइन परियोजना शुरू की गई है। इस परियोजना के तहत किशनपुरा से सनौली तक 95 लाख रुपये और डीपीएस रोड पर एक करोड़ 95 लाख रुपये की लागत से सीवरेज पाइप लाइन बिछाई जाएगी।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 12:38 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 12:38 PM (IST)
उदयवीर ढिल्लों ने जीरकपुर के वार्ड-12 में शुरू कराया सीवरेज पाइप का काम, विधायक एनके शर्मा पर बोला जुबानी हमला
ढिल्लों ने कहा कि लोगों की मांग को देखते हुए क्षेत्र की सीवरेज समस्या को हल किया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, जीरकपुर। जीरकपुर के वार्ड नंबर 12 गांव किशनपुरा के बालाजी टावर के निवासियों ने  अपनी समस्याओं को लेकर बैठक की। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष उदयवीर सिंह ढिल्लों विशेष तौर पर पहुंचे। उदयवीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि नगर परिषद जीरकपुर राज्य सरकार के माध्यम से लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए शहर का विकास कर रही है। परिषद के सभी 23 कांग्रेस पार्षद इसी कड़ी के तहत लगातार काम कर रहे हैं। इस दौरान किशनपुरा से सनोली और डीपीएस स्कूल तक सड़क पर सीवरेज डालने का काम शुरू किया गया। ढिल्लों ने कहा कि लोगों की मांग को देखते हुए क्षेत्र की सीवरेज समस्या को हल किया जा रहा है।

ढिल्लों ने कहा कि जीरकपुर नगर परिषद द्वारा शहर के विकास के लिए कई परियोजनाएं शुरू की गई है। इनमें से एक परियोजना शहर की पूरी आबादी को शत-प्रतिशत पेयजल और सीवरेज मुहैया कराना है। वार्ड नंबर 12 में 2 करोड़ 90 लाख रुपये से अधिक की लागत से वाटर सीवरेज लाइन परियोजना शुरू की गई है। इस परियोजना के तहत किशनपुरा से सनौली तक 95 लाख रुपये और डीपीएस रोड पर एक करोड़ 95 लाख रुपये की लागत से सीवरेज पाइप लाइन बिछाई जाएगी। पीरमुछल्ला क्षेत्र में जीरकपुर नगर परिषद 3 एकड़ में 3.5 करोड़ रुपये की लागत से मैरिज पैलेस की तर्ज पर सामुदायिक केंद्र और 9 एकड़ भूमि में सुंदर पार्क का निर्माण करेगी।

ढिल्लों ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब की जनता के लिए कई अहम फैसले लिए हैं, जिनमें 2 किलोवॉट मीटर तक के बकाया बिलों से बड़ी राहत, ट्रांसपोर्ट माफिया पर लगाम, पानी की सप्लाई और घरों की सीवरेज व्यवस्था शामिल है। उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में भी वह पंजाब के हितों के बारे में और बात करेंगे। सरकार की ये योजनाएं मील का पत्थर साबित होंगी, जिसके तहत एक बड़ी आबादी को कवर किया जाएगा।

जीरकपुर परिषद को देश के सबसे विकसित शहरों में से एक बनाने के लक्ष्य की दिशा में काम कर रही है, इसके लिए एक औपचारिक खाका तैयार किया गया है। वहीं, ढिल्लों ने विरोधी दलों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शिअद-भाजपा के पिछले दस वर्षों में जो काम नहीं हुआ, वह भविष्य में किया जाएगा। मूलभूत सुविधाओं से वंचित शहरवासियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। विधायक एनके शर्मा जानबूझकर विकास कार्यों में बाधा डालने की कोशिश कर मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं। जीरकपुर शहर पर 20 साल तक राज करने वाले विधायक एनके शर्मा और उनकी टीम ने शहर का विकास करने के बजाए खुद का विकास किया है।

chat bot
आपका साथी