ट्रिब्यून चौक के पास एफजेड बाइक सवार दो युवकों ने छीना मोबाइल

ट्रिब्यून चौक के समीप एफजेड बाइक सवार दो आरोपित युवक से मोबाइल छीनकर फरार हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jan 2021 04:51 AM (IST) Updated:Tue, 05 Jan 2021 04:51 AM (IST)
ट्रिब्यून चौक के पास एफजेड बाइक सवार दो युवकों ने छीना मोबाइल
ट्रिब्यून चौक के पास एफजेड बाइक सवार दो युवकों ने छीना मोबाइल

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : ट्रिब्यून चौक के समीप एफजेड बाइक सवार दो आरोपित युवक से मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पहुंची संबंधित थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस की तलाश में आरोपितों का सुराग नही लगा। सेक्टर-31 थाना पुलिस आरोपितों की तलाश में आसपास के सीसीाटीवी कैमरे खंगालने में लगी है। बलटाना स्थित सैनी विहार निवासी असिम खान ने सेक्टर-31 थाना पुलिस में लिखित शिकायत दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि चंडीगढ़ निजी काम से आए थे। दोपहर के समय ट्रिब्यून चौक के समीप बस स्टॉप पर खड़े थे। इसी बीच वह मोबाइल से बात करने लगे। तभी अचानक बाइक सवार दो आरोपितों ने आकर पीछे से मोबाइल छीन लिया। उनको कुछ भी समझ आने से पहले ही दोनों आरोपित मौके से फरार हो गए। किसी राहगीर की मदद से पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर वारदात की सूचना दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। झपटमारों के निशाने पर बुजुर्ग

2020 में सेक्टर-15 स्थित रेजिडेंट्स एरिया में मकान के सामने 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला शकुंतला देवी के गले से सोने का चेन झपटकर युवक फरार हो गया। महिला की आवाज सुनकर इकट्ठा होने वाले लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम में वारदात की सूचना दी। मौके पर डीएसपी सेंट्रल कृष्ण कुमार सहित सेक्टर-11 थाना प्रभारी राजीव कुमार पुलिस टीम लेकर पहुंचे। हालांकि बाद में आरोपित के खिलाफ झपटमारी की धाराओं के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। गौरतलब हो कि इससे पहले गत 24 जुलाई को सेक्टर-42 में भी इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया था। अटावा में रहने जसवीर कौर सुबह घर से निकलकर सैर कर रही थी कि बाइक सवार दो युवकों पीछे से पहुंचे। इस दौरान एक आरोपित ने महिला के गले से सोने की चेन छीनी और पीछे की तरफ भागने की कोशिश की। इस दौरान महिला ने एक लुटेरे को दबोच लिया। हालांकि, आरोपित महिला को सड़क पर धक्का मारकर बाइक सवार साथी के साथ फरार हो गया।

chat bot
आपका साथी