फायरिंग मामले में जगतपुरा से दो संदिग्ध राउंडअप

सेक्टर-11 थाना पुलिस ने जगतपुरा से दो संदिग्ध आरोपितों को राउंडअप किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 08:14 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:04 AM (IST)
फायरिंग मामले में जगतपुरा से दो संदिग्ध राउंडअप
फायरिंग मामले में जगतपुरा से दो संदिग्ध राउंडअप

जागरण संवाददाता चंडीगढ़ : सेक्टर-25 निवासी कपड़ा और शराब व्यापारी संदीप कुमार पर गोली चलाने के मामले में सेक्टर-11 थाना पुलिस ने जगतपुरा से दो संदिग्ध आरोपितों को राउंडअप किया है। वीरवार देर रात तक पुलिस दोनों से पूछताछ करने में लगी है। हालांकि खबर लिखे जाने तक दोनों की भूमिका गोलीकांड में नहीं आई थी। जबकि मुख्य आरोपित विजय और सोनू अभी भी फरार चल रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापामारी जारी है। चौकी इंचार्ज सस्पेंड, डीएसपी को शोकॉज नोटिस

इस मामले में संदीप कुमार पर गोली चलवाने और पुराने केस में समझौते के दबाव बनाने की कोशिश करने वाले पीड़ित के आरोपों पर चौकी इंचार्ज शिव चरण को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। वहीं, सेंट्रल डिवीजन के डीएसपी कृष्ण कुमार को शोकॉज नोटिस इश्यू करने के साथ सेक्टर-11 थाना प्रभारी राजीव कुमार के खिलाफ भी इन्क्वायरी मार्क हुई है। इस मामले की जांच एसपी सिटी विनीत कुमार कर रहे हैं। उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर विभाग की तरफ से फैसला लिया जाएगा। दोनों आरोपितों के माता-पिता को छोड़ा

संदीप पर गोलियां चलाने के मुख्य आरोपित रामदरबार के रहने वाले विजय और सोनू उर्फ मोली के खिलाफ पुलिस ने आ‌र्म्स एक्ट, हत्या की कोशिश सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। सेक्टर-11 थाना प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में आरोपितों की जगह-जगह तलाश के साथ उनके माता-पिता को भी राउंडअप किया लंबी पूछताछ की थी। इस दौरान उनकी भूमिका या आरोपितों के बारे में जानकारी नहीं होने से छोड़ दिया गया। अभी पुलिस मुख्य आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है।

chat bot
आपका साथी