ट्राईसिटी में एक्टिव केस 15 हजार के पार, एक दिन में 10 की मौत

कोरोना संक्रमण के चलते रविवार को दो लोगों की मौत हो गई। सेक्टर-32 के 31 साल के युवक क मोहाली के शैलबी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Apr 2021 09:20 PM (IST) Updated:Sun, 25 Apr 2021 09:20 PM (IST)
ट्राईसिटी में एक्टिव केस 15 हजार के पार, एक दिन में 10 की मौत
ट्राईसिटी में एक्टिव केस 15 हजार के पार, एक दिन में 10 की मौत

जासं, चंडीगढ़ : कोरोना संक्रमण के चलते रविवार को दो लोगों की मौत हो गई। सेक्टर-32 के 31 साल के युवक क मोहाली के शैलबी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई। जबकि गांव दड़वा के 51 साल के शख्स के जीएमसीएच-32 में कोरोना से मौत हो गई। कोरोना से अब तक 435 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे में 3,800 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। वहीं, 749 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। इनमें 432 पुरुष और 317 महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गईं। चंडीगढ़ में कोरोना एक्टिव केस पांच हजार के पार

एक बार फिर कोरोना एक्टिव केस पांच हजार के पार पहुंच गए हैं। इस समय 5,236 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है। रविवार को 413 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 33,021 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। चंडीगढ़

- रविवार को आए नए कोरोना पॉजिटिव केस-749

-शहर में कोरोना एक्टिव मरीज-5,236

-अब तक कोरोना से हुई कुल मौत-435 मोहाली

- मोहाली में एक्टिव हैं वर्तमान में - 7998

- जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या पहुंची - 545 पंचकूला

- मौजूदा समय में कोरोना के एक्टिव केस हैं- 2625

- अबतक कोरोना से हुई मौत- 183

मोहाली में पांच की मौत, मिले 893 नए पॉजिटिव

जासं, मोहाली : जिले में रविवार को कोरोना संक्रमण के 893 नए केस मिले। वहीं पांच मरीजों की मौत हो गई। 932 मरीजों ने कोविड को मात दी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि जिले में अब तक मिले पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 41862 पहुंच गया है। पंचकूला में कोरोना से गई तीन की जान, 666 नए केस मिले

जासं, पंचकूला : जिले में रविवार को कोरोना से तीन मरीजों की मौत हो गई। जबकि 666 नए केस मिले। पंचकूला के मोगीनन्द में 66 वर्षीय महिला, माणक्यां में भी 60 वर्षीय महिला व घाटीवाला गांव में 88 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हुई है। पंचकूला शहर में रविवार को 368 नए केस मिले। इनमें 212 पुरुष व 156 महिलाएं शामिल हैं। सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर ने बताया कि पंचकूला में अबतक 16297 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 234 स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना के चपेट में आ चुके हैं।

chat bot
आपका साथी