टूट रही सांसें : पाबंदियों पर भारी पड़ रहा वायरस, ट्राईसिटी में एक दिन में गई 11 की जान, 1869 नए केस

शहर में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। बुधवार को संक्रमण की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। मलोया के 56 साल के शख्स की जीएमएसएच-16 में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:02 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 07:02 AM (IST)
टूट रही सांसें : पाबंदियों पर भारी पड़ रहा वायरस, ट्राईसिटी में एक दिन में गई 11 की जान, 1869 नए केस
टूट रही सांसें : पाबंदियों पर भारी पड़ रहा वायरस, ट्राईसिटी में एक दिन में गई 11 की जान, 1869 नए केस

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ :

शहर में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। बुधवार को संक्रमण की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। मलोया के 56 साल के शख्स की जीएमएसएच-16 में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई। शख्स को डायबीटिज और निमोनिया की शिकायत थी। सेक्टर-44 के 56 साल की महिला की जीएमसीएच-32 में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई। महिला को हाईपरटेंशन की बीमारी थी। अब तक कोरोना से 423 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 622 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। अब तक 35,770 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। चंडीगढ़

- शहर में कोरोना एक्टिव मरीज हैं वर्तमान में -4,125

- पिछले 24 घंटे में कोरोना टेस्ट हुए -2,970

-अब तक कोरोना संक्रमण की चपेट में आए कुल लोग-35,770

-बुधवार को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए संक्रमित मरीज-454

- अब तक चंडीगढ़ में कोरोना से हुई कुल मौत-423 पंचकूला

- कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है पंचकूला में - 175

- वर्तमान में जिले में हैं कोरोना के एक्टिव केस - 2487 मोहाली

- वर्तमान में केस एक्टिव हैं मोहाली जिले में - 6995

- कोविड से अब तक हुई मौत - 517

मोहाली में हालात और बिगड़े

---------------------

एक दिन में छह संक्रमितों की मौत

जासं, मोहाली : जिले में बुधवार को कोविड के 732 पॉजिटिव केस मिले। वहीं कोविड से छह लोगों की जान चली गई। जबकि 308 ने कोविड को मात दी है। जिले में अब कोविड के कुल मरीजों की संख्या 38316 पहुंच गई है। जबकि 30804 ने महामारी को मात दी है। जिले में 6995 केस एक्टिव है। कोविड से अब तक 517 लोगों की जान गई है। बुधवार को मोहाली अर्बन में सबसे ज्यादा 264 केस मिले। डेराबस्सी में 74, ढकौली में 228, लालडू में सात, बूथगढ़ में 9, घडूआ में 60, खरड़ में 82, कुराली में बीस और बनूड़ में दस मामले मिले।

पंचकूला में कोरोना से तीन की मौत, मिले 515 नए केस

जासं, पंचकूला : जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जाहै। बुधवार को भी जिले में तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गई। सेक्टर 16 निवासी 82 वर्षीय बुजुर्ग, सेक्टर-7 निवासी 81 वर्षीय बुजुर्ग महिला और सेक्टर 25 निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हुई है। जिले में अब तक 175 लोगों की कोरोना संक्रमित होने से मृत्यु हो चुकी है। बुधवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 515 नए केस मिले। अब तक जिले में 24152 मरीज कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर ने बताया कि अब तक हेल्थ केयर वर्कर 224 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी