दो नकाबपोशों ने किया बैंक लूटने का प्रयास, 15 मिनट अंदर रहे चार

लॉकडाउन के दौरान चारों ओर सन्नाटे का फायदा उठाकर दो अज्ञात चोरों ने बैंक में चोरी करने का किया प्रयास।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 08:50 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 08:50 PM (IST)
दो नकाबपोशों ने किया बैंक लूटने का प्रयास, 15 मिनट अंदर रहे चार
दो नकाबपोशों ने किया बैंक लूटने का प्रयास, 15 मिनट अंदर रहे चार

जागरण संवाददाता, मनीमाजरा : लॉकडाउन के दौरान चारों ओर सन्नाटे का फायदा उठाकर दो अज्ञात नकाबपोश चोरों ने शनिवार देर रात किशनगढ़ स्थति पंजाब नेशनल बैंक को लूटने का प्रयास किया। चोर बैंक के लॉकर को तोड़ने में असफल रहे। यही नहीं चोरों ने बैंक के अंदर रखी डिपोजिट मशीन को भी तोड़ने का प्रयास किया। वहीं सुबह आठ बजे बैंक में चोरी के प्रयास की सूचना पाते ही मौके पर डीसीपी इस्ट दिलशेर सिंह चंदेल, आइटी पार्क थाना प्रभारी लखबीर सिंह और क्राइम ब्रांच इंचार्ज इंस्पेक्टर रंजीत सिंह, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम भी पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी खंगाली। शनिवार रात करीब 2.30 बजे करीब दो नकाबपोश बैंक के बाहर पहुंचे और ताले तोड़कर बैंक के अंदर घुसे। बैंक में घुसने के बाद आरोपितों ने लॉकर को तोड़ने का प्रयास किया। परंतु आरोपित लॉकर तोड़ने में नाकाम रहे। यह देख आरोपितों ने बैंक में लगी डिपोजिट मशीन को भी तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन उसमें भी विफल रहे। हालांकि पुलिस का दावा है कि आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बैंक किशनगढ़ से भगवानपुरा जाने वाली सड़क के किनारे पर स्थित है। रात के समय यह सड़क बिल्कुल सुनसान होती है। इसके बावजूद बैंक प्रबंधन ने न तो बैंक के बाहर सिक्योरिटी गार्ड तैनात किया और न ही ताले के टूटने पर सायरन लगाने की सोची। वहीं इस बैंक के 100 मीटर की दूरी पर आइटी पार्क चौक पर सीआरपीएफ का नाका है। जहां पर 24 घंटे सीआरपीएफ के जवान तैनात रहते हैं। यहीं नहीं दिन भी पुलिस के जवान भी नाके पर तैनात रहते हैं। बावजूद इसके चोरों ने बैंक को लूटने का प्रयास किया।

chat bot
आपका साथी