नामी कंपनियों से ऑनलाइन इंपोर्टेड सामान मंगा ठगी करने वाले दो युवक गिरफ्तार Chandigarg News

आरोपित पहले ऑनलाइन महंगा सामान मंगवाते हैं। सामान घर पहुंचने के एक या दो दिन बाद यह डिलीवरी कैंसिल कर उस सामान को निकाल उसकी जगह पत्थर या अन्य पुराना सामान डालकर भेज देते हैं।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 09:37 AM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 09:42 AM (IST)
नामी कंपनियों से ऑनलाइन इंपोर्टेड सामान मंगा ठगी करने वाले दो युवक गिरफ्तार Chandigarg News
नामी कंपनियों से ऑनलाइन इंपोर्टेड सामान मंगा ठगी करने वाले दो युवक गिरफ्तार Chandigarg News

मोहाली, जेएनएन। नामी कंपनियों से ऑनलाइन इंपोर्टेड सामान मंगाकर उसे अगले दिन रिटर्न कर देना जिसे दो युवकों ने पेशा बना लिया था। इस माध्यम से दोनों युवक काफी दिनों से कई नामी कंपनियों के साथ ठगी कर रहे थे। एक बड़ी कंपनी के मामला संज्ञान में आने के बाद उसके सेल्स एरिया मैनेजर रविंदर कुमार ने फेज-8 थाना पुलिस को शिकायत दे दी। पुलिस ने अपनी जांच के बाद दो युवकों को गिरफ्तार किया जिनकी पहचान मनिंदर सिंह निवासी फतेहगढ़ साहिब व अवतार सिंह निवासी सेक्टर-56 के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ पुलिस ने धारा-420, 406, 120बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस समय दोनों ही युवक पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं।

जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल जसविंदर सिंह ने बताया कि रविंदर कुमार ने शिकायत दी थी कि कुछ क्लाइंट हैं जो उनकी कंपनियों से पहले ऑनलाइन महंगा सामान मंगवाते हैं। सामान घर पहुंचने के एक या दो दिन बाद यह डिलीवरी कैंसिल कर उस सामान को निकाल उसकी जगह पत्थर या अन्य पुराना सामान डालकर भेज देते हैं। जिससे कंपनी को काफी नुकसान हो रहा है। आरोपित आइ-पैड, मोबाइल, जूते, घडिय़ां व अन्य कीमती सामान ऑनलाइन मंगवाते थे जिसकी जगह रिटर्न में पत्थर भरकर भेज देते थे।

दुकानदार से मोबाइल छीनकर युवक फरार

डेराबस्सी के जैन मोहल्ले में हनुमान मंदिर के पास एक बुजुर्ग दुकान मालिक से सामान लेने के बहाने आया युवक मोबाइल छीनकर फरार हो गया। पीड़ित दुकान मालिक ईश्वरचंद ने इस संबंध में स्थानीय पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत में बताया कि जैन मोहल्ले में प्राचीन श्री हनुमान मंदिर के समीप किरयाना की दुकान है। सुबह 11 बजे युवक सामान लेने के बहाने उनकी दुकान में आया और मोबाइल स्नैच कर फरार हो गया। गली में लगे कैमरे में उक्त आरोपित की वारदात के बाद भागने के दौरान की वीडियो मिल गई है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी