फेफड़ों को मजबूत बनाने के लिए रामबाण है त्रिकोणासन, तनाव से मुक्ति पाने और मन का संतुलन बढ़ाने में भी सहायक

चंडीगढ़ में गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ योग एजुकेशन एंड हेल्थ के योगाचार्य रोशन लाल बताते हैं कि फेफड़ों की मजबूती के लिए हमें रोज त्रिकोणासन करना चाहिए इसके अभ्यास से हमारे फेफड़े मजबूत होंगे। कोरोना संक्रमित लोगों को नियमित रूप से इसका अभ्यास करना चाहिए।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 12:03 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 12:49 PM (IST)
फेफड़ों को मजबूत बनाने के लिए रामबाण है त्रिकोणासन, तनाव से मुक्ति पाने और मन का संतुलन बढ़ाने में भी सहायक
योगाचार्य रोशन लाल बताते हैं कि फेफड़ों की मजबूती के लिए हमें रोज त्रिकोणासन करना चाहिए।

चंडीगढ़, जेएनएन। कोरोना संक्रमण सबसे ज्यादा नुकसान हमारे फेफड़ों को पहुंचाता है। गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ योग एजुकेशन एंड हेल्थ के योगाचार्य रोशन लाल बताते हैं कि फेफड़ों की मजबूती के लिए हमें रोज त्रिकोणासन करना चाहिए, इसके अभ्यास से हमारे फेफड़े मजबूत होंगे। कोरोना संक्रमित लोगों को नियमित रूप से इसका अभ्यास करना चाहिए, इससे उन्हें लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि यह आसन मन को संतुलित करने में भी सहायक है।

 त्रिकोणासन करने की विधि -

-दोनों पैरों  के बीच 2-3 फुट का फासला छोड़कर सीधे खड़े हो जाएं।

- दाएं पैर को दाई और मोड़कर रखें।

- अपने कंधों की ऊंचाई तक दोनों हाथों को बगल में फैलाएं।

- अब श्वास ले और दाई और झुके। झुकते समय नजर सामने रखें।

- दाएं हाथ से दाएं पैर को छुने की कोशिश करें।

- बायां हाथ सीधा आकाश की ओर रखें और नजर बाएं हाथ की उंगलियों की ओर रखें।

- अब वापस सीधी अवस्था में लौटकर दूसरी और भी हाथ बदलकर यह अभ्यास करें।

- एसे कम से कम 20 बार करे।

- शरीर उठाते समय श्वास अंदर ले और झुकते समय श्वास छोड़े।

त्रिकोणासन के लाभ

-यह आसन पाचन तंत्र को ठीक करता है।

-शरीर को सुडौल करता करता है।

-चिंता, तनाव, कमर और पीठ का दर्द गायब हो जाता है।

-मोटापा कम करने में सहायक है।

-रीढ़ की हड्डी को लचीला बनाता है।

-शरीर को संतुलित करता है। 

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी