कालका से शिमला और चंडीगढ़ से नई दिल्ली के लिए 21 जून से दोबारा दौड़ेंगी ट्रेनें, टिकट बुकिंग शुरू

अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों के लिए चंडीगढ़ से ट्रेनें दोबारा से शुरू कर दी गई हैं। पर्यटकों के लिए यह अच्छी खबर है कि गर्मी के मौसम में वादियों का लुत्फ उठा सकेंगे।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 03:33 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 03:33 PM (IST)
कालका से शिमला और चंडीगढ़ से नई दिल्ली के लिए 21 जून से दोबारा दौड़ेंगी ट्रेनें, टिकट बुकिंग शुरू
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से 21 जून से होगा ट्रेनों का संचालन।

चंडीगढ़, जेएनएन। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण हर तरह की गतिविधियों पर सरकार और स्थानीय प्रशासन ने रोक लगा दी थी। इसके चलते आवागमन की सुविधा को भी रोक दिया गया था। जहां एक और बसों के पहिए थम गए थे वहीं, ट्रेनों का संचालन भी बंद कर दिया गया था। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन न के बराबर था, लेकिन अब संक्रमण कम हो गया है, जिसके बाद फिर से ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया गया है।

अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों के लिए चंडीगढ़ से ट्रेनें दोबारा से शुरू कर दी गई हैं। पर्यटकों के लिए यह अच्छी खबर है कि गर्मी के मौसम में वादियों का लुत्फ उठा सकेंगे। कालका से शिमला और चंडीगढ़ से नई दिल्ली के लिए 21 जून से दोबारा से ट्रेनें शुरू होंगी। यह दोनों ट्रेनें चंडीगढ़ से होकर रवाना होती हैं। इन ट्रेनों की वीरवार से बुकिंग सेंटर शुरू कर दिए गए हैं।

चंडीगढ़ से यह ट्रेनें 21 जून से दोबारा हो रही शुरू 02011 नई दिल्‍ली-कालका शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से 02012 कालका-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से 04527 कालका-शिमला शिवालिक डिलक्‍स स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से 04528 शिमला-कालका शिवालिक डिलक्‍स स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से 04517 कालका-शिमला एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से 04518 शिमला-कालका एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से 04505 कालका-शिमला रेलमोटर स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से 04506 शिमला-कालका रेलमोटर स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से 02005 नई दिल्‍ली-कालका शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से 02006 कालका-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से 02046 चंडीगढ़-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से 02045 नई दिल्‍ली–चंड़ीगढ़ शताब्‍दी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से 04515 कालका-शिमला एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 21.06.2021 से 04516 शिमला-कालका एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 22.06.2021 से

chat bot
आपका साथी