टोपी गैंग का गुर्गा साढे़ चार महीने बाद नशीले टीकों के साथ काबू

जीरकपुर थाने के अधीन पड़ते लोहगढ़ पार्क में पांच जुलाई को हरप्रीत नामक शख्स को गोली मारकर घायल करने के मामले में टोपी गैंग के मुख्य आरोपित को साढे़ चार महीने बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 06:30 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 06:30 AM (IST)
टोपी गैंग का गुर्गा साढे़ चार महीने बाद नशीले टीकों के साथ काबू
टोपी गैंग का गुर्गा साढे़ चार महीने बाद नशीले टीकों के साथ काबू

जागरण संवाददाता, जीरकपुर : जीरकपुर थाने के अधीन पड़ते लोहगढ़ पार्क में पांच जुलाई को हरप्रीत नामक शख्स को गोली मारकर घायल करने के मामले में टोपी गैंग के मुख्य आरोपित को साढे़ चार महीने बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान विवेक भारद्वाज के रूप में हुई है। आरोपित मूल रूप से कानूगो मोहल्ला ओमेक्स सिटी फेज-1 पलवल, हरियाणा का रहने वाला है और वर्तमान में पंचकूला सेक्टर-19 में रह रहा था। आरोपित से एक देसी कट्टा व एक कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपित विवेक को डेराबस्सी कोर्ट में पेश कर उसका पांच दिन का रिमांड हासिल किया है। आरोपित के खिलाफ जीरकपुर थाने में आइपीसी की धारा 307, 506, 34 व आ‌र्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। वारदात के बाद से वह फरार चल रहा था। नशे की सप्लाई देने आया था, पकड़ा गया

एसएचओ ढकौली नरपिदर सिंह ने बताया कि विवेक के बारे में सूचना मिली थी कि वह जीरकपुर में एक ग्राहक को नशे की सप्लाई देने के लिए आ रहा है। इसके बाद पुलिस ने एयरपोर्ट रोड पर नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान विवेक पीठू बैग डालकर आते दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोककर जब तलाशी ली तो उसके पास से 12 नशीले इंजेक्शन व 12 नशीली शीशियां बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उसके खिलाफ जीरकपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। हिस्ट्रीशीटर है आरोपित

पूछताछ में यह बात सामने आई है कि विवेक टोपी गैंग का गुर्गा है और हिस्ट्रीशीटर है। आरोपित के खिलाफ हरियाणा के अलग-अलग थानों में संगीन मामले दर्ज हैं। टोपी गैंग का किंगपिन अमरजीत सिंह टोपी निवासी पेहवा, हरियाणा है। उसकी पुलिस को तालाश है। वहीं विवेक के खिलाफ वर्ष 2013 में थाना सिविल लाइन हिसार में आइपीसी की धारा 363, 366ए व पॉक्सो एक्ट के तहत भी मामला दर्ज है। वहीं 29 मई 2020 को आरोपित के खिलाफ थाना साहा कुरुक्षेत्र में आइपीसी की धारा 285, 506, 34 व आ‌र्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था। इसके अलावा थाना बलदेव नगर अंबाला में धारा 52ए प्रीजनर्स एक्ट के तहत भी एक मामला दर्ज है। यह है मामला

पांच जुलाई की रात को लोहगढ़ में दो युवतियों की पार्क से बाहर निकलते समय रोड पर हरप्रीत नामक शख्स से टक्कर हुई थी। इस पर युवतियों ने फोन कर विवेक भारद्वाज को बुलाया था। इसके बाद विवेक कार में अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचा था उन्होंने आते ही हरप्रीत से मारपीट की और चार हवाई फायर किए, जबकि एक फायर उसकी ओर किया गया था। गोली से निकले छर्रे उसकी टांग पर लगे थे जिससे वह जख्मी हो गया था।

chat bot
आपका साथी