आनलाइन फ्राड से बचने के लिए चंडीगढ़ के स्कूलों में बच्चों को दिए जा रहे टिप्स, इन बातों का रखें ध्यान

गुरु नानक खालसा स्कूल सेक्टर-30 में सतर्कता जागरूकता दिवस को लेकर कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में विजिलेंस आफिसर राजीव पठानिया ने बच्चों को आनलाइन फ्राड से बचाव के जरूरी टिप्स दिए। बता दें कि शहर में आनलाइन फ्राड के कई घटनाएं हो चुकी हैं।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 12:49 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 12:49 PM (IST)
आनलाइन फ्राड से बचने के लिए चंडीगढ़ के स्कूलों में बच्चों को दिए जा रहे टिप्स, इन बातों का रखें ध्यान
गुरु नानक खालसा स्कूल सेक्टर-30 में सतर्कता जागरूकता दिवस को लेकर कार्यक्रम किया गया।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। आनलाइन काम करते हुए किसी भी अनजान लिंक पर कभी भी क्लिक न करें। आनलाइन क्लिक हमेशा प्रमोशनल होते हैं और प्रमोशन कई बार परेशानी में डाल सकती है। यह कहना है विजिलेंस आफिसर राजीव पठानिया का। राजीव पठानिया गुरु नानक खालसा स्कूल सेक्टर-30 में सतर्कता जागरूकता दिवस में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। राजीव ने बताया कोरोना महामारी के बाद आफलाइन के बजाए आनलाइन वर्क का चलन बढ़ चुका है। वहीं, ऐसे में आनलाइन फ्राड ज्यादा हो रहा है।

आनलाइन पढ़ाई के साथ बैकिंग के काम भी आनलाइन हो रहे हैं जिसमें कई बार प्रमोशनल ऐड आती हैं। ज्यादातर ऐड तो सिर्फ खुद की ब्राडिंग कर रही होती हैं लेकिन कई बार उन्हीं प्रमोशन की आड़ में अपराधी भी बैठे होते हैं जो इसका गलत फायदा उठा लेते हैं। ऐसे में जरूरी है कि किसी भी ऐड को सबस्क्राइब करने से पहले उसके बारे में पूरा जानकारी जुटा लें।

एक गलती लाखों का डाल सकती है घाटा

कार्यक्रम में पंजाब एंड सिंध बैंक के ब्रांच मैनेजर सर्बजीत सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि आज के समय में सबसे ज्यादा आनलाइन अपराध बैंक के जरिये हो रहा होता है। ग्राहक आनलाइन पेमेंट करने से लेकर रिचार्ज करने के लिए बैंक की एप का इस्तेमाल करते है। उन्हीं एप के सहारे ग्राहक से ओटीपी या फिर अन्य जानकारी फोन करके या फिर मैसेज करके मांगा जाता है जो कि पूरी तरह से गलत है। बैंक किसी भी प्रकार के एप का इस्तेमाल करने पर कोई भी ओटीपी या फिर मैसेज नहीं मांगता है। हर ग्राहक को इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि बैंक से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए तो वह बैंक की किसी भी शाखा में जाकर ले, मैसेज या किसी अनजान काल पर कोई जानकारी साझा न करें।

इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल राजविंदर कौर ने कहा कि केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा हर साल अक्टूबर के अंतिम सप्ताह को सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन को मद्देनजर रखकर सतर्कता जागरूकता सप्ताह के रूप में घोषित किया गया है, जिसके तहत स्टूडेंट्स से लेकर स्कूल के स्टाफ को इस प्रकार की जानकारी दी जा रही है ताकि हम धोखे से बच सकें।

chat bot
आपका साथी