चंडीगढ़ में कोरोना से तीन की मौत, 58 नए केस मिले

शहर में कोरोना संक्रमण के चलते शनिवार को तीन लोगों की मौत हो गई। खुड्डा अलिशेर के 48 साल के निवासी की जीएमसीएच-32 में सेक्टर-41 के 70 साल के बुजुर्ग की और बापूधाम कॉलोनी की 70 साल की बुजुर्ग महिला की पीजीआइ में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 08:24 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 08:24 PM (IST)
चंडीगढ़ में कोरोना से तीन की मौत, 58 नए केस मिले
चंडीगढ़ में कोरोना से तीन की मौत, 58 नए केस मिले

जासं, चंडीगढ़ : शहर में कोरोना संक्रमण के चलते शनिवार को तीन लोगों की मौत हो गई। खुड्डा अलिशेर के 48 साल के निवासी की जीएमसीएच-32 में, सेक्टर-41 के 70 साल के बुजुर्ग की और बापूधाम कॉलोनी की 70 साल की बुजुर्ग महिला की पीजीआइ में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई। 58 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। कोरोना से अब तक 789 लोगों की मौत हो चुकी है। शहर में इस समय एक हजार से कम कोरोना एक्टिव केस हैं। 540 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। मोहाली में तीन संक्रमितों की मौत 53 नए पॉजिटिव मिले

जासं, मोहाली : जिले में शनिवार को कोरोना के 53 नए पॉजिटिव केस मिले। जबकि 146 मरीजों ने कोविड को मात दी है। शनिवार को कोविड के तीन मरीजों की मौत हुई है। जिले में अब तक कुल 67739 लोग संक्रमित हुए हैं। वर्तमान में 919 एक्टिव केस हैं। मरने वालों की संख्या 1018 पहुंच गई है। कोरोना पर शिकंजा, 17 नए केस मिले

जासं, पंचकूला : जिले में कोरोना पर शिकंजा कसता जा रहा है। रोजाना मामलों में कमी आ रही है और अब केवल 197 एक्टिव मामले बाकी बचे हैं। शनिवार को जिले में 17 लोगों की करोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सीएमओ डा. जसजीत कौर ने बताया कि जिले में अब इस महामारी से मरने वालों की संख्या 362 पहुंच गई है। महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 29896 हो गया है। चंडीगढ़

एक्टिव केस - 540

अब तक मौत - 789

मोहाली -

एक्टिव केस - 919

अब तक मौत - 1018

पंचकूला -

एक्टिव केस - 197

अब तक मौत - 362

chat bot
आपका साथी