ट्राईसिटी में फिर मिले 971 नए केस, एक दिन में सात की मौत

कोरोना संक्रमण के चलते रविवार को शहर में तीन लोगों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 06:32 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 06:32 AM (IST)
ट्राईसिटी में फिर मिले 971 नए केस, एक दिन में सात की मौत
ट्राईसिटी में फिर मिले 971 नए केस, एक दिन में सात की मौत

जासं, चंडीगढ़ : कोरोना संक्रमण के चलते रविवार को शहर में तीन लोगों की मौत हो गई। कजहेड़ी के 46 साल के शख्स की पीजीआइ में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई। सेक्टर-41 के 63 साल के बुजुर्ग की गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच-32) में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गई। बुजुर्ग को हाईपरटेंशन की बीमारी थी। जबकि सेक्टर-45 के 73 साल के बुजुर्ग की जीएमसीएच-32 में कोरोना से मौत हो गई। बुजुर्ग को पल्मोनरी और हाइपरटेंशन की बीमारी थी। कोरोना से अब तक 399 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच रविवार को 402 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। इनमें 207 पुरुष और 195 महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गईं। अब तक 30,743 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। इस समय 3,307 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 3,186 लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है। 172 लोगों के कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनकी जांच रिपोर्ट सोमवार शाम तक आएगी। मोहाली में 300 नए पॉजिटिव केस मिले, चार ने तोड़ा दम

जासं, मोहाली : जिले में रविवार को 300 नए पॉजिटिव केस मिले। 556 मरीजों ने कोविड को मात दी है। वहीं रविवार को चार कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 31140 पहुंच गया है। जिले में अब तक कुल 31140 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं और 26214 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 4749 मामले एक्टिव है। संक्रमण से अब तक 477 की मौत हो चुकी है। पंचकूला में 269 और लोगों में हुई संक्रमण की पुष्टि

जासं, पंचकूला : रविवार को जिले मिले 269 नए कोरोना संक्रमित मिले। जिले में अब तक 158 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अब तक जिले में 20248 मरीज कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके है। सीएमओ डा. जसजीत कौर ने बताया कि जिले में वर्तमान में एक्टिव केस 1409 हैं।

chat bot
आपका साथी