Corona Vaccination: चंडीगढ़ में जिन लोगों का बना है आयुष्मान कार्ड उन्हें फ्री में लगेगी कोविड वैक्सीन

चंडीगढ़ में कोरोना टीकाकरण अभियान तेज करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। शहर में अब 60 साल की उम्र से ऊपर वाले लोगों को कोरोना टीका लगाया जाएगा। वहीं जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड बना हुआ है उन्हें भी मुफ्त में टीका लगेगा।

By Ankesh KumarEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 02:27 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 02:27 PM (IST)
Corona Vaccination: चंडीगढ़ में जिन लोगों का बना है आयुष्मान कार्ड उन्हें फ्री में लगेगी कोविड वैक्सीन
चंडीगढ़ में जिन लोगों का बना है आयुष्मान कार्ड उन्हें फ्री में लगेगी कोविड वैक्सीन।

चंडीगढ़ [विशाल पाठक]। शहर के लोगों को जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन लगे इसको लेकर चंडीगढ़ प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से टीकाकरण के लिए ज्यादा सेंटर बनाए जा रहे हैं। अब शहर के चार प्राइवेट हॉस्पिटल में भी जल्द कोविड वैक्सीनेशन शुरू होगा।

जिन प्राइवेट हॉस्पिटल में टीकाकरण को लेकर मंजूरी दे जा रही है, उनमें ईडन, लैंडमार्क और अन्य दो हॉस्पिटल शामिल हैं। ट्राईसिटी की अगर बात करें तो कुल 12 प्राइवेट हॉस्पिटल में टीकाकरण को मंजूरी दी जाएगी। आज स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से वीडियो कांफ्रेंसिंग में इन सब बातों पर चर्चा होगी, कि कब से प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में आम पब्लिक का टीकाकरण शुरू होगा।

आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क लगेगा टीकाकरण

जिन लोगों का आयुष्मान योजना के तहत पंजीकरण हुआ है, उन लोगों का निशुल्क टीकाकरण होगा। ऐसे लोगों के टीकाकरण का खर्चा भारत सरकार उठाएगी। केंद्र सरकार के मुताबिक एक मार्च से 60 साल से ऊपर की उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू होगा। इसके अलावा जिन लोगों की उम्र 45 साल से अधिक हैं और वे किसी बीमारी से ग्रस्त हैं। ऐसे लोगों को भी निशुल्क टीकाकरण होगा। इन सब पर आज फैसला होगा।

आयुष्मान योजना के तहत शहर के इन सरकारी अस्पतालाें में लगेगी कोविड वैक्सीन

-गवर्नमेंट मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल सेक्टर-16

-सिविल अस्पताल सेक्टर-45

-सिविल अस्पताल मनीमाजरा

-सिविल अस्पताल सेक्टर-22

-गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जीएमसीएच-32

-पीजीआइ चंडीगढ़

प्राइवेट अस्पताल

-इंडस्ट्रियल एरिया फेज एक स्थित ईडन हॉस्पिटल

-सेक्टर-33 स्ज्ञथित लैंडमार्क हॉस्पिटल

-केयर पार्टनर हार्ट सेंटर

-सेक्टर-38 स्थित संतोख हॉस्पिटल

-सेक्टर-21 स्थित ग्लोबल हेल्थ केयर

-सेक्टर-35 ग्रोवर आई लेजर हॉस्पिटल

-सेक्टर-46 धवन धनवतंरी हॉस्पिटल

chat bot
आपका साथी