प्राइवेट स्कूलों की एंट्री लेवल फीस को लेकर कल होगी मीटिंग

मिशन एडमिशन कई प्राइवेट स्कूलों ने जारी किया एडमिशन शेड्यूल।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 05:46 AM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 05:47 AM (IST)
प्राइवेट स्कूलों की एंट्री लेवल फीस को लेकर कल होगी मीटिंग
प्राइवेट स्कूलों की एंट्री लेवल फीस को लेकर कल होगी मीटिंग

डॉ. सुमित सिंह श्योराण, चंडीगढ़ : शहर के अधिकतर प्राइवेट स्कूलों ने यूटी शिक्षा विभाग के कॉमन एडमिशन शेड्यूल के तहत ही एंट्री लेवल (नर्सरी-केजी) में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बीते दिनों इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन (आइएसए) और शिक्षा विभाग के बीच फीस को लेकर आपस में काफी ठन गई थी। आइएसए ने साफ कर दिया था कि जब तक यूटी शिक्षा विभाग 2021-22 सत्र में एंट्री लेवल फीस बढ़ोतरी को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं करता, तब तक प्राइवेट स्कूल एडमिशन प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाएंगे। सूत्रों के अनुसार मामले को लेकर उच्च शिक्षा अधिकारियों से सकारात्मक आश्वासन मिलने के बाद प्राइवेट स्कूलों ने एडमिशन प्रक्रिया आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। रविवार शहर के कई प्राइवेट स्कूलों ने दाखिले संबंधी नोटिस जारी कर दिया। अधिकतर प्राइवेट स्कूल एंट्री लेवल दाखिले से जुड़ी पूरी जानकारी अगले एक दो दिन में जारी कर देंगे। फीस को लेकर अधिकारियों के साथ होगी बातचीत

इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन प्राइवेट स्कूलों में 2021-22 सत्र में आठ से 16 फीसद तक फीस बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। शिक्षा विभाग द्वारा कॉमन एडमिशन शेड्यूल जारी करते हुए फीस को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की गई, जिसके बाद एसोसिएशन चेयरमैन एचएस मामिक ने कहा कि जब तक फीस पर फैसला नहीं होता, प्राइवेट स्कूल दाखिला प्रक्रिया को शुरू नहीं करेंगे। मामले में अब मंगलवार को शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों और इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन पदाधिकारियों के बीच अहम बैठक होगी, जिसमें फीस पर फैसला होने की उम्मीद है। फीस का मामला यूटी प्रशासक वीपी सिंह बदनौर तक पहुंच चुका है। सेंट कबीर ने जारी किया शेड्यूल, नर्सरी में 90 सीटों पर दाखिला

सेक्टर-26 स्थित शहर के प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूलों में शामिल सेंट कबीर स्कूल ने रविवार एडमिशन संबंधित नोटिस जारी कर दिया है। स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर जीएस बख्शी ने बताया कि नर्सरी में 90 सीटों पर दाखिला होगा। एक अप्रैल 2016 से 31 मार्च 2017 के बीच जन्मे बच्चों के अभिभावक आवेदन कर सकेंगे। एक से 15 दिसंबर सुबह साढे़ नौ से 12.30 बजे तक आवेदन फार्म जमा किए जाएंगे। आवेदन फार्म स्कूल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। स्कूल में सिख कम्युनिटी के लिए 18 सीटें रिजर्व की गई हैं। लकी ड्रॉ 15 दिसंबर 2021 को दोपहर सवा तीन बजे लकी ड्रॉ (वर्चुअल) आयोजित करेगा। कई स्कूलों ने दाखिले का नोटिस जारी किया

रविवार को शहर के कई प्राइवेट स्कूलों ने एंट्री लेवल दाखिले का नोटिस जारी कर दिया है। सेक्टर-27 स्थित मोती राम आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्री-नर्सरी में तीन साल और नर्सरी में चार साल के बच्चों को दाखिला मिलेगा। तीन से 16 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-8 सी में एलकेजी और यूकेजी में दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्कूल में सुबह नौ से दो बजे तक रजिस्ट्रेशन फार्म उपलब्ध होंगे। सेक्टर-32 स्थित सॉपिस स्कूल में नर्सरी में दाखिला दिया जाएगा। एलकेजी की सीमित सीटों पर ही दाखिले के लिए 16 से 20 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सेक्टर-7 स्थित केबी डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा तीन दिसंबर से नर्सरी और केजी में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। दो दिसंबर को स्कूल वेबसाइट पर दाखिले संबंधी जानकारी मिल सकेगी। नर्सरी में 2021-22 सत्र में एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। यूटी शिक्षा विभाग के कॉमन एडमिशन शेड्यूल को फॉलो किया जाएगा। पेरेंट्स आवेदन फार्म भरकर स्कूल में जमा कर सकते हैं। पेरेंट्स दाखिले से जुड़ी सभी जानकारी स्कूल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

-गुरप्रीत सिंह बख्शी, एडमिनिस्ट्रेटर, सेंट कबीर, सेक्टर-26 स्कूल ने एंट्री लेवल क्लास में एडमिशन नोटिस जारी कर दिया है। दाखिले संबंधी पूरी जानकारी दो दिसंबर तक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। कोविड-19 के कारण सभी एसओपी को फॉलो किया जाएगा। आवेदन फार्म जमा करने के लिए पेरेंट्स को ऑनलाइन का भी विकल्प दिया जाएगा।

-पूजा प्रकाश, प्रिसिपल, केबी डीएवी स्कूल, सेक्टर-7

chat bot
आपका साथी