Chandigarh weather update: बारिश से मौसम हुआ सुहावना, आसमान में बादल छाए होने से लोगों को गर्मी से मिली राहत

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्रपाल शर्मा ने बताया कि अभी आने वाले दो से तीन दिन शहर में बारिश होने के आसार बन रहे है।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 11:07 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 11:07 AM (IST)
Chandigarh weather update: बारिश से मौसम हुआ सुहावना, आसमान में बादल छाए होने से लोगों को गर्मी से मिली राहत
Chandigarh weather update: बारिश से मौसम हुआ सुहावना, आसमान में बादल छाए होने से लोगों को गर्मी से मिली राहत

चंडीगढ, जेएनएन। भीषण गर्मी के बीच शहर में शुक्रवार रात हुई बारिश के बाद शनिवार सुबह भी आसमान में बादल छाए हुए है। बीच-बीच में हल्की धूप भी निकल रही है। सुबह साढ़े दस बजे तक शहर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक दर्ज किया गया। वहीं, मौसम विभाग ने शाम तक शहर में बारिश हाेने का अंदेशा जताया है।

बादल छाए रहने की वजह से शहर का मौसम सुहावना बना हुआ है। लोग इस मौसम का आनंद लेते हुए शहर के सुखना लेक और पार्कों में भी सैर करते हुए दिखाई दे रहे है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्रपाल शर्मा ने बताया कि अभी आने वाले दो से तीन दिन शहर में बारिश होने के आसार बन रहे है।

वहीं, शुक्रवार रात हुई बारिश ने भीषण गर्मी  से लोगों को राहत दिया है। पिछले की दिनों से लोग तपती गर्मी और तू तेज की मार झेल रहे थे। गर्मी के कारण ज्यादातार लोग अपने घरों में ही रह रहे है और घर से बाहर जाने से गुरेज कर रहे है। लोग सारा दिन घर में ही गुजार रहे है और शाम होने पर ही घर से बाहर निकल रहे है।

वहीं, गर्मी और कोरोना की मार के कारण बाजारों में भी सन्नाटा पसरा हुआ है। कोरोना के डर से लोग बाजारों में कम ही जा रहा है, जिस कारण दुकानदार मंदी का शिकार हो रहे है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी बारिश के आसार है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। 

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी