ओलिंपिक में गोल्ड जीतने पर सवा दो करोड़ रुपये देगी पंजाब सरकार

टोक्यो ओलिंपिक में भाग लेने गए भारतीय खिलाड़ियों का खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने सेक्टर 78 स्थित स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स से वर्चुअल तरीके से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 08:00 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 08:00 PM (IST)
ओलिंपिक में गोल्ड जीतने पर सवा दो करोड़ रुपये देगी पंजाब सरकार
ओलिंपिक में गोल्ड जीतने पर सवा दो करोड़ रुपये देगी पंजाब सरकार

-खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह ने टोक्यो ओलिंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का बढ़ाया मनोबल

----------------------------

जागरण संवाददाता, मोहाली : टोक्यो ओलिंपिक में भाग लेने गए भारतीय खिलाड़ियों का खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने सेक्टर 78 स्थित स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स से वर्चुअल तरीके से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। सोढी ने कहा कि कम ऑन इंडिया की आवाज सूबे के हर जिले से गूंजेगी। खेल मंत्री ने कहा कि देश का हर नागरिक खिलाड़ियों के साथ है। भारतीय खिलाड़ियों में से 40 फीसद पंजाब व हरियाणा से है। दोनों ही राज्यों का बड़ा योगदान है। खेल मंत्री ने कहा कि गोल्ड मेडल पर 2.25 करोड़, सिल्वर पर 1.5 करोड़ व ब्रांज मेडल लाने वाले पंजाब के खिलाड़ी को पंजाब सरकार की ओर से एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वहीं, सरकारी नीति के तहत नौकरी भी दी जाएगी। सोढी ने कहा कि हम हाकी के प्रमुख दावेदार के तौर पर उम्मीद कर रहे हैं, क्योंकि हाकी टीम के आधे खिलाड़ियों के सूबे से लिए जाने की उम्मीद है। सोढी ने लोगों से भी अपील की कि वे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए वीडियो मैसेज बनाएं। इस मौके पर खेल सचिव राज कमल चौधरी, संयुक्त सचिव खेल करतार सिंह व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी