शिक्षा विभाग की वरिष्ठता सूची सवालों में

शिक्षा विभाग में प्रमोशन के लिए वरिष्ठता सूची में अजीब खेल चल रहा है। जिन टीचर्स का वर्ष 2004 की वरिष्ठता सूची में 144वां स्थान था वह इस समय अधिकारी बन चुके है वहीं उसी सूची में 110वां स्थान रखने वाली टीचर प्रिसिपल बनकर सेवानिवृति के दिन गिन रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 06:48 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 06:48 PM (IST)
शिक्षा विभाग की वरिष्ठता सूची सवालों में
शिक्षा विभाग की वरिष्ठता सूची सवालों में

सुमेश ठाकुर, चंडीगढ़

शिक्षा विभाग में प्रमोशन के लिए वरिष्ठता सूची में अजीब खेल चल रहा है। जिन टीचर्स का वर्ष 2004 की वरिष्ठता सूची में 144वां स्थान था वह इस समय अधिकारी बन चुके है, वहीं उसी सूची में 110वां स्थान रखने वाली टीचर प्रिसिपल बनकर सेवानिवृति के दिन गिन रही है।

शिक्षा विभाग समय-समय पर वरिष्ठता सूची तैयार करता है, और हर बार उसमें भारी हेरफेर देखने को मिलता है। वरिष्ठता सूची के हेर-फेर मामले में इंसाफ पाने के लिए वर्ष 2017 में टीचर्स ने सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल बैंच (कैट) की भी शरण ली लेकिन फैसला अभी कोर्ट के पास सुरक्षित चल रहा है। टीचर का नाम- 2004 की वरिष्ठता सूची-

2011 की वरिष्ठता सूची

- 2016 की वरिष्ठता सूची- वर्तमान स्थिति

1. पूनम सूद - 144 -135 -16 -डिप्टी डीईओ-2 2. प्रीति गर्ग -148 -61 -25 -प्रिसिपल 3.दविदर सिंह -135 -123 -28 -प्रिसिपल 4.सुखराज कौर संधू -132 -59 -23 -कोडीनेटर कल्चर अफेयर डीईओ क्टर-19 5.पूजा साहनी -129 -71 -34 -प्रिसिपल 6.सपना सूद -122 -84 -45 -प्रिसिपल 7.संजीव सिगला -111 -80 -41 -प्रिसिपल 8. रूपिदर कौर -110 -73 -36 -प्रिसिपल

chat bot
आपका साथी