फिर एक्टिव होगा वेस्टर्न डिस्टरबेंस, और घटेगा तापमान

मई में शहर का मौसम ज्यादा गर्म नहीं रहा। यह सिलसिला जून में भी जारी है। आधा जून बीत चुका है लेकिन रुक-रुक कर बारिश के कारण तापमान नहीं बढ़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 08:04 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 08:04 AM (IST)
फिर एक्टिव होगा वेस्टर्न डिस्टरबेंस, और घटेगा तापमान
फिर एक्टिव होगा वेस्टर्न डिस्टरबेंस, और घटेगा तापमान

जासं, चंडीगढ़ : मई में शहर का मौसम ज्यादा गर्म नहीं रहा। यह सिलसिला जून में भी जारी है। आधा जून बीत चुका है लेकिन रुक-रुक कर बारिश के कारण तापमान नहीं बढ़ रहा है। जून के पहले पखवाड़े में शहर का तापमान सिर्फ एक बार 40 डिग्री तक पहुंचा है। इस तरह आम तौर पर तापमान 35 डिग्री या इससे भी कम रह रहा है। शुक्रवार को भी बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रह सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार वीरवार को भी अधिकतम तापमान तीन डिग्री की गिरावट के साथ 34.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान एक डिग्री की गिरावट के साथ 24.2 डिग्री रहा।

विभाग के अनुसार उत्तर भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस फिर से एक्टिव हो रहा है। इसके बारिश की संभावना बनी हुई है। इससे गर्मी से राहत मिलेगी। गौरतलब है कि बीते बुधवार को शहर में 15.6 एमएम बारिश हुई थी। इस माह 141.0 एमएम हुई बरसात

जून के बीते 17 दिनों में शहर में अभी तक 141.0 एमएम बारिश हुई है। इससे पूर्व वर्ष 2013 में 275.1 एमएम बारिश हुई थी। जून में यह रहा तापमान

तारीख अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान

1 जून 31.1 डिग्री 20.6 डिग्री

2 जून 33.4 डिग्री 21.5 डिग्री

3 जून 32.0 डिग्री 25.2 डिग्री

4 जून 35.0 डिग्री 23.4 डिग्री

5 जून 35.0 डिग्री 22.0 डिग्री

6 जून 37.3 डिग्री 24.4 डिग्री

7 जून 38.0 डिग्री 26.2 डिग्री

8 जून 40.9 डिग्री 28.5 डिग्री

9 जून 37.6 डिग्री 23.6 डिग्री

10 जून 35.5 डिग्री 30.5 डिग्री

11 जून 36.0 डिग्री 22.2 डिग्री

12 जून 34.3 डिग्री 21.2 डिग्री

13 जून 33.9 डिग्री 21.7 डिग्री

14 जून 35.4 डिग्री 25.8 डिग्री

15 जून 37.2 डिग्री 26.2 डिग्री

16 जून 30.2 डिग्री 21.8 डिग्री

17 जून 34.7 डिग्री 24.2 डिग्री

chat bot
आपका साथी