एसडी कॉलेज बरनाला की टीम बनी क्विज विजेता

स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के तहत पंजाब स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के सहयोग से युवा सेवा विभाग पंजाब ने राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता कराई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 09:47 PM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 09:47 PM (IST)
एसडी कॉलेज बरनाला की टीम बनी क्विज विजेता
एसडी कॉलेज बरनाला की टीम बनी क्विज विजेता

जागरण संवाददाता, मोहाली : स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के तहत पंजाब स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के सहयोग से युवा सेवा विभाग, पंजाब ने राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता कराई। इस दौरान राज्य के 21 जिलों के रेड रिबन क्लबों के 42 छात्रों ने एड्स, ड्रग्स, रक्तदान और टीबी विषयों पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान स्पो‌र्ट्स एंड यूथ सर्विसेज पंजाब के डिप्टी डायरेक्टर डा. कमलजीत सिंह सिद्धू बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शरीक हुए। इसके अलावा स्पो‌र्ट्स एंड यूथ सर्विसेज पंजाब की असिस्टेंट डायरेक्टर रुपिदर कौर और पीएसएसीएस के असिस्टेंट डायरेक्टर यादविदर सिंह विर्क, पीएसएसीएस के असिस्टेंट डायरेक्टर मनीष कुमार, पीएसएसीएस के असिस्टेंट डायरेक्टर एमएस चीमा और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डा. आरएस बावा विशेष तौर पर मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि यह रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता का दूसरा संस्करण है, जो राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के समग्र मार्गदर्शन में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित किया जा रहा है। राज्य स्तरीय क्विज कंपीटिशन 2021-22 के दौरान पंजाब के होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला और लुधियाना सहित राज्य के 21 जिलों के 42 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी कैंपस में आयोजित क्विज कंपीटिशन का पहला राउंड आधे घंटे के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों पर आधारित रहा। पहले राउंड में शानदार प्रदर्शन के साथ आगे रहने वाली टॉप पांच टीमों ने फाइनल राउंड में प्रवेश किया, जिनमें बरनाला, बठिडा, रोपड़, मालेरकोटला और गुरदासपुर शामिल है। फाइनल राउंड में पहुंचे 10 प्रतिभागियों में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला, जिस दौरान एसडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी, बरनाला के गुनीत गुप्ता और अर्षदीप कौर ने शानदार प्रदर्शन कर विनर रहे और 30 हजार रुपये का फ‌र्स्ट कैश प्राइज अपने नाम किया। वहीं शिवालिक हिल्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन रोपड़ की ईशा देवी और शालू बाला ने दूसरे स्थान पर रहते हुए 20 हजार रुपये का सेकेंड प्राइज जीता। इसके अलावा गवर्नमेंट राजिदरा कॉलेज, बठिडा के स्वराज पाल और शिव कुमार तीसरे स्थान पर रहे, जिन्हें आठ हजार रुपये कैश प्राइज मिला। उल्लेखनीय है कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता यानी बरनाला के गुनीत गुप्ता और अर्षदीप कौर नेशनल लेवल क्विज प्रतियोगिता में पंजाब का प्रतिनिधित्व करेंगे।

chat bot
आपका साथी