महिला से सोने की चेन छीन कर झपटमार फरार

शहर में आए दिन चोरी और स्नैचिग के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 08:44 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 08:44 AM (IST)
महिला से सोने की चेन छीन कर झपटमार फरार
महिला से सोने की चेन छीन कर झपटमार फरार

जागरण संवाददाता,  मोहाली : शहर में आए दिन चोरी और स्नैचिग के मामले बढ़ते जा रहे हैं। वीरवार दोपहर सेक्टर-68 में बाइक सवार दो झपटमारों ने सड़क पर जा रही बुजुर्ग महिला की सोने की चेन झपटी और मौके से फरार हो गए। पुलिस के अनुसार चेन की कीमत एक लाख रुपये बताई जा रही है। महिला जब तक कुछ समझ पाती और शोर मचाती तब तक दोनों स्नैचर मौके से फरार हो गए। बहरहाल पीड़िता के पति सेक्टर 68 निवासी जसवीर सिंह ने स्नैचिग की घटना की शिकायत पुलिस को दे दी थी। मामले में फेज-8 थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।  दोनों बहने बातें करती जा रही थी घर

शिकायतकर्ता 58 साल के जसवीर सिंह ने बताया कि वीरवार दोपहर करीब सवा 12 बजे पत्नी बलजीत कौर छोटी बहन जरनैल कौर के साथ पैदल घर जा रही थी। स्नैचर दोनों बहनों से करीब 100 मीटर की दूरी पर उनका इंतजार कर रहे थे। जब दोनों बहने आपस में बातें करते हुए सड़क पर निकलीं तभी हेलमेट पहनकर आए बाइक सवार दो स्नैचरों ने बलजीत कौर से गले में पड़ी करीब दो तोले सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। पत्नी का शोर सुनकर, स्नैचरों का किया पीछा

पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित बुजुर्ग जसवीर सिंह ने बताया कि जैसे ही उन्होंने पत्नी का शोर सुना तो तुरंत बाहर आए और बाइक चालक युवकों का पीछा किया, लेकिन उन्हें पकड़ नहीं पाए। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने डेढ़ साल पहले ही बीएसएनएल से वीआरएस ली है। मालूम हो कि पिछले चार दिनों में चोरों ने शहर के दो गुरुद्वारा साहिब को अपना निशाना बनाया है।

chat bot
आपका साथी