श्री गुरु गोबिंद कॉलेज का नारा... अंगदान ही जीवन दान, जरूर करें ये पुण्य
श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज सेक्टर-26 की तरफ से ऑर्गन डोनेशन डे के उपलक्ष्य पर जागरूकता कार्यक्रम करवाया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सुधीर दीवान स्टूडेंट्स को अंगदान की महत्ता के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई।
चंडीगढ़, जेएनएन। ऑर्गन डोनेशन डे के उपलक्ष्य पर श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज सेक्टर-26 की तरफ से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गिफ्ट ऑफ लाइफ थीम पर आयोजित कार्यक्रम में शरीर के विभिन्न अंगों के दान करने की प्रक्रिया और उसके लाभ के बारे में जानकारी दी गई।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर मोहन फाउंडेशन की तरफ से सुधीर दीवान और नेहा शर्मा मौजूद रहीं। सुधीर दीवान ने बताया कि रक्तदान को महादान का नाम दिया जाता है। वहीं, अंगदान को हम जीवन दान का नाम दे सकते हैं। ऐसा इसलिए है कि क्योंकि इंसान के शरीर के किसी अंग के बिना उसकी मौत हो सकती है लेकिन यदि इंसान की मौत के बाद अंगदान करते हैं तो इससे किसी दूसरे इंसान को नया जीवन मिल सकता है। इसलिए अंगदान हर इंसान को करने की जरूरत है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बच सके। उन्होंने कहा कि अंगदान करने से न सिर्फ किसी एक का जीवन बचा सकते हैं बल्कि एक पूरे परिवार को टूटने या बेसहारा होने से बचा सकते हैं।
एनएसएस वॉलंटियर्स ने लिया भाग
कॉलेज की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में एनएसएस वॉलंटियर ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कॉलेज की तरफ से डॉ. रोहित शर्मा ने कहा कि गुर्दे, यकृत, ह्रदय से लेकर अन्नयाशय तक दान करना सबसे अहम है क्योंकि इनके बिना व्यक्ति के जीवन का अंत निश्चित हो जाता है। वहीं कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. चरणजीत सिंह ने कहा कि युवाओं के बीच अंगदान के प्रति जागरूकता होना जरूरी है क्योंकि यहीं युवा हमारा आने वाले कल है। उन्होंने कहा कि यदि युवाओं को अंगदान के बारे में पूरी और सही जानकारी होगी तो वह दूसरों को इसके बारे में जागरूक कर सकते हैं।