फेज-11 से कुंभड़ा चौक तक सड़क 20 दिन में खुल जाएगी

मोहाली के फेज-11 से कुंभड़ा चौक तक की सड़क 20 दिन में खोल दी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Sep 2021 09:46 PM (IST) Updated:Fri, 03 Sep 2021 09:46 PM (IST)
फेज-11 से कुंभड़ा चौक तक सड़क 20 दिन में खुल जाएगी
फेज-11 से कुंभड़ा चौक तक सड़क 20 दिन में खुल जाएगी

जागरण संवाददाता, मोहाली : मोहाली के फेज-11 से कुंभड़ा चौक तक की सड़क 20 दिन में खोल दी जाएगी। शुक्रवार को मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू, डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने सड़क निर्माण कर रही कंपनी के अधिकारियों से मुलाकात की। कंपनी ने आश्वासन दिया कि सड़क को बीस दिन के अंदर तक खोल दिया जाएगा। वहीं, कुंभड़ा चौक से स्पाइस चौक तक की सड़क को पूरा करने में दो माह का समय ओर लगेगा। यानि नवंबर के आखिरी सप्ताह तक कुंभड़ा चौक से स्पाइस चौंक तक मार्ग खुलने उम्मीद है। ध्यान रहे कि डेढ़ साल से ज्यादा समय से फेज-11 से कुंभड़ा चौक तक की करीब नौ किलोमीटर सड़क को नई सीवरेज लाइन डालने के लिए पूरी तरह से खोदा गया था। सीवरेज लाइन डालने का काम पूरा हो चुका है, लेकिन सड़क को फिर से खोलने की रफ्तार धीमीगति से चल रही है। करीब चार माह पहले मार्ग को फिर से शुरू करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसके निर्माण पर 10 करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च की जा रही है। मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने कंपनियों के अधिकारियों को हिदायत दी कि सड़क के काम को लटकाया न जाए इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए। मेयर ने मार्ग निर्माण में तेजी लाने के लिए कहा, ताकि लोगों को हो रही परेशानी से निजात दिलाई जा सके। वहीं, मेयर ने कहा कि नई सीवरेज लाइन शुरू होने से लोगों को राहत मिलेगी। पुराना सीवरेज सिस्टम पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका था। लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब नए सीवरेज लाइन के शुरू होने से आने वाले पचास साल तक लोगों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। सड़क से जो लोगों को परेशानी हो रही है उसे दूर करने के लिए निगम लगातार प्रयास कर रहा है। इस माह के अंत तक छह किलोमीटर सडक़ यानि फेज-11 से कुंभड़ा चौक तक को शुरू कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी