छोटे दुकानदारों की समस्याएं भी पहुंचेगी प्रशासन तक

धनास मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन चंडीगढ़ के चेयरमैन संजीव वर्मा की अध्यक्षता में बैठक रखी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 09:43 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 09:43 PM (IST)
छोटे दुकानदारों की समस्याएं भी पहुंचेगी प्रशासन तक
छोटे दुकानदारों की समस्याएं भी पहुंचेगी प्रशासन तक

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : धनास मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन चंडीगढ़ के चेयरमैन संजीव वर्मा की अध्यक्षता में बैठक रखी गई, जिसमें उद्योग व्यापार मंडल के प्रधान कैलाश चंद्र जैन, महासचिव वीरेंद्र गुलेरिया, सुशील जैन और नरेश जैन विशेष रूप से उपस्थित रहे। संजीव वर्मा ने बताया कि आज तक जितने भी व्यापार सगठन रहे हैं। किसी ने भी छोटे दुकानदारों को अपने साथ कभी नहीं जोड़ा। उनकी समस्याओं को लेकर कभी किसी ने उच्च अधिकारियों तक आवाज नहीं पहुंचाई। उद्योग व्यापार मंडल ने हर छोटे से छोटे दुकानदार को भी व्यापार मंडल में सदस्य बनाया जा रहा है। इस मौके पर कैलाश चंद जैन ने सबको बताया कि आने वाली 21 तारीख को सेक्टर-19 के कम्युनिटी सेंटर में उद्योग व्यापार मंडल द्वारा एक कार्यक्रम करने जा रहा है। जिसमें चंडीगढ़ के एसएसपी कुलदीप सिंह चहल को मुख्यअतिथि के रूप में बुलाया जा रहा है, जिसमें वह शहर के व्यापारियों को आ रही समस्याओं से अवगत करवाएंगे। इस मौके पर कृष्ण चंद्र मंडयाल, इकबाल सिंह संजय, दशरथ नेगी, रोमी सिगला, भागीरथ सिगला, नसीब चंद गुप्ता, सती और मेहर सिंह ठाकुर उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी