केमिस्ट शॉप के मालिक को दो गाड़ियों में आए युवकों ने किया अगवा

जीरकपुर में केमिस्ट शॉप चलाने वाले एक व्यक्ति शुक्रवार देररात होटल वाइट रोज के बाहर से गाड़ियों में आए कुछ लोगों ने अगवा कर लिया। इस मामले का पर्दाफाश तब हुआ जब अगवा हुए कुलदीप सिंह ने वापस आकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। कुलदीप सिंह जीरकपुर में केमिस्ट शॉप चलाता है जिसने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि उसे अगवा करने वाले नौ लोग थे जोकि दो अलग अलग गाड़ियों में आए थे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 11:46 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 11:46 PM (IST)
केमिस्ट शॉप के मालिक को दो गाड़ियों में आए युवकों ने किया अगवा
केमिस्ट शॉप के मालिक को दो गाड़ियों में आए युवकों ने किया अगवा

जागरण संवाददाता, जीरकपुर : जीरकपुर में केमिस्ट शॉप चलाने वाले एक व्यक्ति शुक्रवार देररात होटल वाइट रोज के बाहर से गाड़ियों में आए कुछ लोगों ने अगवा कर लिया। इस मामले का पर्दाफाश तब हुआ जब अगवा हुए कुलदीप सिंह ने वापस आकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। कुलदीप सिंह जीरकपुर में केमिस्ट शॉप चलाता है, जिसने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि उसे अगवा करने वाले नौ लोग थे, जोकि दो अलग अलग गाड़ियों में आए थे। किडनैपर्स उसकी आल्टो गाड़ी, 2500 रुपये, मोबाइल फोन व उसका पर्स लूटकर ले गए हैं, जिसमें उसके जरूरी दस्तावेज थे। जीरकपुर थाना पुलिस ने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ किडनैपिग व मारपीट की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस वारदात वाले घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। जांच अधिकारी एएसआइ जसविदर सिंह ने बताया कि पुलिस के हाथ जो सीसीटीवी फुटेज लगी है उसके आधार पर मामला संदिग्ध लग रहा है जिसे वेरिफाई किया जा रहा है।

कुलदीप सिंह ने बताया कि उसकी जीरकपुर में केमिस्ट शॉप है और एक जानकर मनप्रीत कौर नाम की युवती ने फोन कर दवाई मांगी थी। जिसकी डिलीवरी करने के लिए वह गोडाउन एरिया में बने होटल व्हाइट रोज में गया था। जहां कुछ देर अपनी जानकार से बातचीत कर जब वह वापस अपनी अल्टो कार में बैठने लगा उसी दौरान दो गाड़ियां (होंडा अमेज व आई-20) वहां आई जिसमें करीब नौ लोग सवार थे, जिन्होंने अपने मुंह ढके हुए थे। किडनैपर्स ने उसे धक्का-मुक्की कर गाड़ी में बिठाया और एक युवक उसकी अल्टो गाड़ी लेकर पीछे-पीछे चल पड़ा। कुलदीप सिंह ने बताया कि उसे कई घंटे जीरकपुर में इधर-उधर घुमाने के बाद अगवा करने वाले उसे पटियाला बाईपास पर गाड़ी से धक्का देकर फरार हो गए। जहां से लिफ्ट लेकर जीरकपुर पहुंचा तो आकर पुलिस को सारी जानकारी दी। पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी