दैनिक जागरण ऑफिस पहुंचे नए भाजपा अध्यक्ष, कहा- मांगा तो नहीं मिला, पार्टी में बिन मांगे सबकुछ मिला

उन्होंने कहा कि वे नगर निगम की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे। दिल्ली फाइनेंस कमीशन की चौथी सिफारिशों को लागू करवाया जाएगा। ऐसा होने पर नगर निगम का वित्तीय संकट भी दूर हो जाएगा।

By Edited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 10:05 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 09:45 AM (IST)
दैनिक जागरण ऑफिस पहुंचे नए भाजपा अध्यक्ष, कहा- मांगा तो नहीं मिला, पार्टी में बिन मांगे सबकुछ मिला
दैनिक जागरण ऑफिस पहुंचे नए भाजपा अध्यक्ष, कहा- मांगा तो नहीं मिला, पार्टी में बिन मांगे सबकुछ मिला

चंडीगढ़, जेएनएन। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अरुण सूद सेक्टर-9सी स्थित दैनिक जागरण कार्यालय पहुंचे। कार्यालय पहुंचने पर सूद का दैनिक जागरण के समाचार संपादक बरींद्र सिंह रावत और हरियाणा के ब्यूरो चीफ अनुराग अग्रवाल ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। कार्यालय में सूद ने बातचीत करते हुए अपनी प्राथमिकताओं को दिल खोलकर बताया। कहा कि वे नगर निगम की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे। दिल्ली फाइनेंस कमीशन की चौथी सिफारिशों को लागू करवाया जाएगा। ऐसा होने पर नगर निगम का वित्तीय संकट भी दूर हो जाएगा।

शहर का भावी सांसद का उम्मीदवार बनने के सवाल पर अरुण सूद ने कहा कि उन्होंने राजनीति में कभी भी पार्टी से कोई पद नहीं मांगा। उन्हें अब तक अपने आप ही पार्टी की ओर से जिम्मेदारियां मिलती रही हैं। 2018 में पहली बार उन्होंने नगर निगम का मेयर बनने के लिए उम्मीदवार बनाने की मांग की थी लेकिन पार्टी ने उम्मीदवार नहीं बनाया। भाजपा ऐसी पार्टी है जोकि घर से बुलाकर सम्मान देती है।

ऐसे अंडरपास का क्या फायदा जहां से 100 लोग भी नहीं गुजरते

सूद ने कहा कि शहर में इस समय सड़कों की हालत खस्ता है। दूसरी तरफ प्रशासन नौ करोड़ की लागत से अंडरपास का उद्घाटन कर रहा है जहां से 100 लोग भी नहीं निकलते। वे इस तरह से अंडरपास बनाने के खिलाफ नहीं है लेकिन शहर की सड़कों की हालत सुधारने के लिए प्रशासन को फंड उपलब्ध करवाना चाहिए। सूद ने यह भी कहा कि जो लीडर जनता से जुड़ा होगा, वह कभी हार नहीं सकता है। आज हर कोई राजनेताओं की आलोचना करना काफी आसान है लेकिन राजनीति में जाकर उसे साफ करने की हिम्मत रखनी चाहिए और एक समय 2004 से 2007 तक वह भी राजनीति छोड़कर घर बैठ गए थे, उस समय उन्हें भी एक दोस्त कार्यकर्ता ने फिर से राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया था।

भाजपा के पूर्व अध्यक्ष कमल शर्मा से काफी कुछ सीखने को मिला

अरुण सूद ने कहा कि वे अपनी कामयाबी का श्रेय आरएसएस और एबीवीपी को देते हैं लेकिन पंजाब भाजपा के पूर्व अध्यक्ष कमल शर्मा के साथ रहकर उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला। किस तरह से राजनीति में रह कर अपनी छवि स्वच्छ रखी जा सकती है, किस तरह से ईमानदार रहा जा सकता है। कमल शर्मा का पिछले साल देहांत हो चुका है। कमल शर्मा उनके बड़े भाई जैसे थे।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी