पारा पहुंचा 35 डिग्री, जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

पिछले कुछ दिनों से शहरवासियों को गर्मी से निजात मिली हुई थी लेकिन शनिवार को शहर का तापमान एक बार फिर 35 डिग्री तक पहुंचा। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भारी बारिश के आसार नजर आ रहे है जिसके बाद लोगों को एक बार गर्मी ने राहत मिलेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 11:36 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 11:36 PM (IST)
पारा पहुंचा 35 डिग्री, जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
पारा पहुंचा 35 डिग्री, जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

जासं, चंडीगढ़ : पिछले कुछ दिनों से शहरवासियों को गर्मी से निजात मिली हुई थी लेकिन शनिवार को शहर का तापमान एक बार फिर 35 डिग्री तक पहुंचा। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भारी बारिश के आसार नजर आ रहे है, जिसके बाद लोगों को एक बार गर्मी ने राहत मिलेगी। वहीं रविवार को भी मौसम का मिजाज मिला जुला रहेगा। हालांकि मौसम विभाग ने रविवार को हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। सुबह के समय जहां एक ओर बादल छाएं रहेंगे, वहीं दूसरी ओर दोपहर के बाद धूप निकलने से लोगों को गर्मी का कहर झेलना पड़ेगा। इस दौरान बादल और सूरज की आंख मिचौनी दिन भर चलती रहेगी। शाम के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है, जहां शहर के कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ छीटे भी पड़ सकती हैं। वहीं पंजाब और हरियाणा के लिए चंतावनी जारी करते हुए विभाग ने कहा कि इन दोनों राज्यों के कुछ जिलों में तेज बारिश के साथ 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री रहा। मौसम विभाग का कहना है कि ट्राईसिटी में बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है। यह रहेगा आने वाले दिनों में मौसम

- रविवार को हल्की बारिश के आसार, अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहेगा।

- सोमवार को बारिश के आसार, अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहेगा।

- मंगलवार को हल्की बारिश के आसार, अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहेगा।

chat bot
आपका साथी