लंगर में 15 मिनट के लिए पहुंचे मेयर, सुरक्षा में तीन घटे तक 125 पुलिस कर्मी रहे तैनात

सेक्टर-22 की शास्त्री मार्केट के बैक साइड सोमवार सुबह सावन को लेकर लंगर का आयोजन किया गया। 15 मिनट के लिए व्यस्त मार्केट के पीछे लंगर शुभारंभ में पहुंचे मेयर रविकांत शर्मा की सुरक्षा में तीन घंटे तक 125 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:37 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:37 AM (IST)
लंगर में 15 मिनट के लिए पहुंचे मेयर, सुरक्षा में तीन घटे तक 125 पुलिस कर्मी रहे तैनात
लंगर में 15 मिनट के लिए पहुंचे मेयर, सुरक्षा में तीन घटे तक 125 पुलिस कर्मी रहे तैनात

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ :

सेक्टर-22 की शास्त्री मार्केट के बैक साइड सोमवार सुबह सावन को लेकर लंगर का आयोजन किया गया। 15 मिनट के लिए व्यस्त मार्केट के पीछे लंगर शुभारंभ में पहुंचे मेयर रविकांत शर्मा की सुरक्षा में तीन घंटे तक 125 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। सेक्टर-17 थाना प्रभारी रामरतन शर्मा के सुपरविजन में पुलिस बस, पीसीआर, ट्रैफिक कर्मियों की ड्यूटी के साथ सड़क पर बैरिकेड्स भी लगाया गया। इससे आवाजाही में लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा। वहीं, लंगर सेवा में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। जनता का चालान, मेयर पर मेहरबान

चंडीगढ़ ट्रैफिक रोजाना रॉग पार्किंग में सैकड़ों वाहनों का चालान करती है। टोइंग के पैसे चालान शीट में अलग से चार्ज होता है। लोगों के घर के सामने खड़ी गाड़ियों के चालान करने के विवाद में कई बार फंसने वाली पुलिस मेयर पर सेक्टर-22 में मेहरबान नजर आई। मेयर के पहुंचने पर उनकी सरकारी गाड़ी मुख्य मार्ग पर पार्क की गई। ड्राइवर भी गाड़ी के साथ खड़ा होने के बावजूद पार्किंग में लगाने की जहमत नहीं उठाई। जबकि, थाना पुलिस के साथ ट्रैफिक पुलिस और टोइंग वैन ऑन ड्यूटी होने के बावजूद चालान की बात दूर किसी को आपत्ति तक नहीं हुई। कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां, तीसरी लहर को न्योता

लंगर कार्यक्रम के दौरान मेयर और थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल की मौजूदगी में लोगों ने कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई। ना शारीरिक दूरी का ध्यान और ना मूंह पर ढ़ंग से मास्क था। मेयर के हाथ से लंगर लेने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। मीडियाकर्मियों को देखने के बाद पुलिस कर्मियों ने लोगों को लाइन में खड़ा करवाया। लोगों ने इस बार भी शारीरिक दूरी नहीं बनाई थी। यह लापरवाही भी एक तरह से तीसरी लहर को न्योता है।

chat bot
आपका साथी