रावण दहन का असर, अगले दिन भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 164 रहा

ावण दहन का असर शहर के प्रदूषण स्तर पर अगले 24 घंटे तक देखने को मिला।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:08 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:08 AM (IST)
रावण दहन का असर, अगले दिन भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 164 रहा
रावण दहन का असर, अगले दिन भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 164 रहा

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़: रावण दहन का असर शहर के प्रदूषण स्तर पर अगले 24 घंटे तक देखने को मिला। शनिवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 164 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया। कणिका तत्व (पीएम) 10 दर्ज किया गया। दीपावली के पास शहर का प्रदूषण स्तर 250 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के पार जा सकता है। पीजीआइ के पर्यावरण विशेषज्ञ प्रोफसर रविद्र खाईवाल ने बताया कि रावण दहन के बाद अब पराली और दीपावली पर पटाखे जलाने से प्रदूषण का स्तर बिगड़ेगा। बेशक चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से दीपावली पर पटाखे बेचने और जलाने पर पूरी तरह प्रतिबंद लगा दिया है। लेकिन चंडीगढ़ के पड़ोसी राज्यों में पराली और पटाखे जलाने का असर शहर की हवा में देखने को मिलेगा। पड़ोसी राज्यों के इन शहरों में प्रदूषण स्तर रहा सबसे अधिक

पड़ोसी राज्यों के कई शहरों में प्रदूषण का स्तर सबसे अधिक दर्ज किया गया जिसका असर चंडीगढ़ पर भी पड़ा। बीते 24 घंटे में अंबाला का एयर क्वालिटी इंडेक्स 146 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया। इसी तरह अमृतसर में 130, दिल्ली 284, हिसार 273, करनाल 326, कुरुक्षेत्र 229 और पंचकूला में एयर क्वालिटी इंडेक्स 111 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया। हरियाणा के इन जिलों में प्रदूषण का स्तर रहा खतरनाक

जिला एक्यूआइ (माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर)

अंबाला 164

भिवानी 303

फरीदाबाद 264

गुरुग्राम 308

हिसार 273

जींद 268

करनाल 326

सोनीपत 210 पंजाब के इन जिलों में प्रदूषण का स्तर रहा खतरनाक

जिला एक्यूआइ (माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर)

पटियाला 112

खन्ना 170

मंडी गोबिदगढ़ 170

सरहिंद 174

जालंधर 164

chat bot
आपका साथी