कोरोना संक्रमण का फिर बढ़ा खतरा, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

कोरोना संक्रमण का खतरा एक बार फिर मंडराने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 06:23 AM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 06:23 AM (IST)
कोरोना संक्रमण का फिर बढ़ा खतरा, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट
कोरोना संक्रमण का फिर बढ़ा खतरा, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : कोरोना संक्रमण का खतरा एक बार फिर मंडराने लगा है। देश के कई हिस्सों के साथ ही चंडीगढ़ में भी एकाएक संक्रमण के मामले बढ़ गए हैं। बीते कई दिनों से शहर में रोजाना सिर्फ तीन से चार ही संक्रमित मामले आ रहे थे, इतने ही संक्रमण से ठीक भी हो रहे थे। बीते एक महीने में संक्रमण से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई, लेकिन बीते रोज वीरवार को शहर में नौ संक्रमित मामले सामने आए। अचानक एक ही दिन में कोरोना के केस बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग में भी चिंता बढ़ गई है। इसका कारण शहर में अब भी कई लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज न लगी होना भी है। कई देशों में वैक्सीन की दूसरी डोज के बाद लोग बूस्टर डोज तक लगवा चुके हैं, वहीं चंडीगढ़ में 1.80 लाख लोगों को अब भी दूसरी डोज लगनी बाकी है।

स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग ने बताया कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारियों और सरकारी अस्पतालों को अलर्ट जारी किया है। आने वाले दिनों में संक्रमित मामले बढ़ सकते हैं, ऐसे में सभी अस्पताल प्रशासन को कोविड वार्ड में पर्याप्त मात्रा में बेड, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध रखने के आदेश दिए गए हैं। यहां तक की मरीजों को कोविड के दौरान दी जाने वाली दवाइयों और खान-पान के विशेष इंतजाम करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

स्वास्थ्य सचिव का कहना है कि एकदम से संक्रमित मामले बढ़ना चिंता का विषय है। लोगों को एक बार फिर सर्तक रहने की जरूरत है। लोगों को समय रहते कोरोना टीकाकरण जरूर करा लेना चाहिए। ताकि संक्रमण की चपेट में आने से बच सकें। इसके अलावा कोविड नियमों का नियमित रूप से पालन होना चाहिए। लोगों को मास्क, शारीरिक दूरी और सेनिटाइजर का समय पर प्रयोग करते रहना चाहिए। करीब दो लाख को दूसरी डोज लगनी बाकी

शहर में एक लाख 80 हजार लोग ऐसे हैं, जिन्हें कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जानी है। इनमें से एक लाख 20 हजार लोग ऐसे हैं, जिन्हें वैक्सीन की पहली डोज लगे हुए 16 हफ्ते का समय बीत चुका है, जबकि 60 हजार लोग ऐसे हैं, जिन्हें वैक्सीन की पहली डोज लगे 12 हफ्ते हो चुके हैं। इन एक लाख 80 हजार लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने का कम से कम समय 12 हफ्ते पूरे कर लिए हैं। अब तक वैक्सीन की 15.45 लाख डोज का हुआ इस्तेमाल

कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 15,45,532 वैक्सीन की डोज लग चुकी है। इस समय शहर में 44 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर चल रहे हैं। इनमें जीएमएसएच-16, सिविल अस्पताल मनीमाजरा, सिविल अस्पताल सेक्टर-45 और सिविल अस्पताल सेक्टर-22 में सुबह नौ से रात नौ बजे तक, पीजीआइ लेक्चर थिएटर काम्पलेक्स, जीएमसीएच-32 के बी ब्लॉक, सेक्टर-26 पुलिस हॉस्पिटल, सेक्टर-49 के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी), सेक्टर-50 की सिविल डिस्पेंसरी सहित सहित सिविल डिस्पेंसरी और सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में टीकाकरण किया जा रहा है। इतने फीसद लोगों को लग चुकी हैं वैक्सीन की दोनों डोज

वर्ग पहली डोज (फीसद में) दूसरी डोज (फीसद में)

हेल्थ केयर वर्कर 103.91 94.80

फ्रंटलाइन वर्कर 215.64 349.01

18 से 44 साल 96.01 47.13

45 से 60 साल 107.93 79.76

60 साल से उपर 134.46 110.57 स्वास्थ्य मंत्रालय से चंडीगढ़ को मिला है टीकाकरण का यह लक्ष्य

आयु वर्ग जनसंख्या

18 से 44 साल 5,84,000

45 से 59 साल 1,81,000

60 साल से उपर 78,000

कुल 8,43,000

chat bot
आपका साथी