जून में अलॉट होगा शहर की सफाई का ठेका

शहर की साफ-सफाई का ठेका अलॉट करने के लिए निगम ने औपचारिकता शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 08:35 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 08:35 AM (IST)
जून में अलॉट होगा शहर की सफाई का ठेका
जून में अलॉट होगा शहर की सफाई का ठेका

जागरण संवाददाता, मोहाली : शहर की साफ-सफाई का ठेका अलॉट करने के लिए निगम ने औपचारिकता शुरू कर दी है। ध्यान रहे कि मौजूदा समय में दिल्ली की निजी कंपनी यहां सफाई का काम कर रही है। कंपनी को पांच साल का ठेका दिया गया था, लेकिन पिछले साल कोविड और निगम चुनाव टलने के कारण हाउस की बैठक नहीं हो पाने की वजह से कंपनी का एक साल के लिए ठेका बढ़ा दिया गया था। अब जून में कंपनी का ठेका खत्म होने वाला है। नगर निगम ने पहले ही नई कंपनी को ठेका देने की तैयारी कर ली है, जिस भी कंपनी को नए सिरे से ठेका दिया जाएगा वे भी पांच साल के लिए होगा। कंपनी मैन्युअल और मशीनों से शहर की सफाई करेगी। यहां तक कि मार्केट में और सड़कों पर फुटपॉथों आदि की धुलाई करना भी इसी कंपनी की जिम्मेदारी होगी। बाजारों वाले इलाकों में सफाई का काम रात में भी होगा। नगर निगम एक नोडल एजेंसी के रूप में काम करेगी। अगर शहर की साफ-सफाई के काम में दिक्कत आती है तो कंपनी पर कार्रवाई भी की जाएगी।

निगम अधिकारियों का कहना है कि पूरी योजना के साथ कंपनी चुनी जाएगी। इस संबंधी कड़े नियम तय किए गए हैं। जो कंपनी नियमों पर खरी उतरेगी उसे ही ठेका दिया जाएगा। नगर निगम की तरफ से इस संबंधी मई में कंपनी चुनने से लेकर अन्य औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी। 15 जून से नई कंपनी अपना काम शुरू कर देगी। वहीं, शहर के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने बताया कि मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू शहर में साफ-सफाई को लेकर काफी गंभीर हैं। उनकी कोशिश यही है कि पूरी तसल्ली से नई कंपनी चुनी जाए। इसके लिए पूरी प्रकिया चल रही है और उम्मीद है कि 15 जून को नई कंपनी काम संभाल लेगी। शहर की रैंकिग सुधरे इसको लेकर सभी प्रयास कर रहे हैं। 2020 की स्वच्छता रैंकिग में मोहाली को 157वां रैंक मिला था, जबकि 2019 में मोहाली 154वें स्थान पर था। 2018 में मोहाली का स्थान 121 नंबर पर था।

chat bot
आपका साथी