सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्राफी : पंजाब ने यूपी को 11 रन से हराया

पंजाब क्रिकेट टीम ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम को 11 रनों से हराकर सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्राफी में जीत के साथ आगाज किया। इस जीत के साथ पंजाब ने चार अंक अर्जित किए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Jan 2021 05:38 AM (IST) Updated:Mon, 11 Jan 2021 05:38 AM (IST)
सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्राफी : पंजाब ने यूपी को 11 रन से हराया
सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्राफी : पंजाब ने यूपी को 11 रन से हराया

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : पंजाब क्रिकेट टीम ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम को 11 रनों से हराकर सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्राफी में जीत के साथ आगाज किया। इस जीत के साथ पंजाब ने चार अंक अर्जित किए। बेंगलुरु में आयोजित एलीट-ए ग्रुप के मुकाबले में पंजाब क्रिकेट टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। कप्तान का यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और पंजाब ने 45 के स्कोर पर अभिषेक शर्मा (1),कप्तान मंदीप सिंह (9) और गुरकीरत मान (17) जैसे महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। लेकिन दूसरे छोर पर प्रभसिमरन सिंह ने अनमोलप्रीत के साथ बेहतरीन बल्लेबाजी जारी रखी और टीम का स्कोर को 84 रन तक पहुंचा दिया। इसके बाद प्रभसिमरन सिंह 43 रनों पर गेंदबाज शिव सिंह की गेंद पर आउट हो गए। अनमोलप्रीत भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और 35 के स्कोर रन पर भुवनेश्वर कुमार के शिकार बने। पंजाब की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। उत्तर प्रदेश की तरफ से भुवनेश्वर कुमार कुमार ने 22 रन देकर 3 विकेट, अंकित राजपूत ने 28 रन देकर 2 विकेट और शिव सिंह और शानू सैणी 1-1 विकेट झटके। दूसरी पारी में उत्तर प्रदेश की तरफ से माधव कौशिक (21)व ध्रुव (23) ने टीम को मजबूत शुरुआत देने की कोशिश की लेकिन अर्शदीप सिंह ने शानदार फिल्डिग करते हुए माधव रन आउट कर दिया। इसके बाद ध्रुव भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके उन्हें सिद्धार्थ कौल ने आउट किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके सुरेश रैना मैदान पर आए और एक छोर से शानदार बल्लेबाजी करते रहे उन्होंने 50 गेंदों पर 3 छक्के व 2 चौके की मदद से नाबाद 56 रनों की पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से उनको कोई साथ नहीं मिला प्रियम गर्ग (4), रिकू सिंह (6) और करन शर्मा (3)रनों पर जल्दी आउट हो गए। उत्तर प्रदेश की पूरी टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 123 रन ही बना सकी। पंजाब की तरफ से सिद्धार्थ कौल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 28 रन देकर 2 विकेट,संदीप सिंह 18 रन देकर 1 विकेट और अर्शदीप सिंह ने 34 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

chat bot
आपका साथी