सूर्य किरण पर बादलों की छाया..

जोश जज्बे और जुनून से लबरेज हजारों लोग शहर में पहली बार आयोजित हुए एयर शो के गवाह बने।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 09:55 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 09:55 PM (IST)
सूर्य किरण पर बादलों की छाया..
सूर्य किरण पर बादलों की छाया..

विकास शर्मा, चंडीगढ़ : जोश, जज्बे और जुनून से लबरेज हजारों लोग शहर में पहली बार आयोजित हुए एयर शो के गवाह बने। सुखना लेक पर आयोजित एयर शो के दौरान पंजाब के गवर्नर व यूटी प्रशासक, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के राज्यपालों के अलावा कई वीवीआइपी मौजूद रहे। मौसम खराब होने के बावजूद सूर्य किरण एयर शो के लिए शहरवासियों में खास क्रेज देखा गया। लोगों के जुनून और जब्बे का आलम यह था कि लोग हाथों में तिरंगे लेकर दोपहर एक बजे से ही सुखना लेक पर पहुंचना शुरू हो गए थे, शाम साढ़े चार बजे तक हालात ऐसे हो गए थे कि सुखना लेक पर पांव रखने तक की जगह नहीं मिल रही थी। हालांकि मौसम खराब होने से लोग सूर्य किरण एयर शो का लुत्फ नहीं उठा सके, लेकिन इस खराब मौसम में भी एयरफोर्स ने लोगों को निराश नहीं किया। एयरफोर्स ने सुखना लेक के आइलैंड पर अटैक कर अपने गरुड़ कमांडो की ताकत दिखाई। वहीं चिनूक के तूफान और राफेल की गरज ने सबको रोमांचित कर दिया। एयर फोर्स के बैंड्स ने भी अपनी धुनों के माध्यम से लोगों का खूब मनोरंजन किया। सूर्यकिरण शो तो नहीं हुआ लेकिन लोग फिर भी चिनूक और राफेल के शो को देखकर खुशी-खुशी घर लौटे। एयर शो में मौजूद रहे तीन राज्यों के गवर्नर

एयरफोर्स की ओर से 1971 युद्ध के स्वर्णिम विजय दिवस पर आयोजित सूर्य किरण एयर शो कार्यक्रम में पंजाब के गवर्नर व यूटी प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित, हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर सुखना लेक पर मौजूद रहे। इस दौरान पंजाब और हरियाणा के आला अफसरों के अलावा यूटी प्रशासन, एयर फोर्स व अन्य थल सेना के अधिकारी भी मौजूद रहे। सूर्य किरण नहीं बन सका शो का हिस्सा

एयर फोर्स अधिकारियों के अनुसार खराब मौसम एवं बादलों के अत्यंत नीचे होने की वजह से शो का मुख्य आकर्षण सूर्य किरण प्लेन उड़ान नहीं भर सका। इस कारण वह इस शो का हिस्सा नहीं बन सका। सूर्य किरण प्लेन अपने खास करतब के लिए जाना जाता है। एक दिन पहले रिहर्सल में इसके करतब देख लोगों में इसके प्रति क्रेज और बढ़ गया था, लेकिन मौसम खराब होने से इसे न देख पाने वाले लोगों में इसे लेकर निराशा तो हुई पर राफेल और चिनूक ने इसकी भरपाई की। बता दें इससे पहले 18 सितंबर को जालंधर में आयोजित होने वाला एयर शो भी मौसम की वजह से रद हो गया था।

chat bot
आपका साथी