पंजाब में मरीजों की सर्जरी तभी जब जरूरी हो, सरकार के बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व रखने के निर्देश

पंजाब में कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी से चढ़ रहा है। ऐसे में सरकार ने अस्पतालों को कोरोना मरीजों के लिए बेड रिजर्व रखने को कहा है। कहा कि अस्पताल सर्जरी को फिलहाल टाल दें। सर्जरी सिर्फ उनकी हो जिनकी जरूरी हो।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 05:03 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 05:03 PM (IST)
पंजाब में मरीजों की सर्जरी तभी जब जरूरी हो, सरकार के बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व रखने के निर्देश
पंजाब सरकार के निर्देश अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए रखेंं बेड रिजर्व। सांकेतिक फोटो

जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी अस्पतालों को अगर बहुत जरूरी न हो तो सर्जरी रोकने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने कहा कि सर्जरी के वही केस हैंडल किए जाएं जो जरूरी हैं या जिन्हें टाला नहीं जा सकता। सरकार का उद्देश्य कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बेड की उपलब्धता कराना है। सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन कराने वालों को मौके पर ही 10 पैरासिटामोल की टैबलेट देने के भी निर्देश दिए हैं।

पंजाब में कोरोना संक्रमण की स्थिति अब तक संदिग्ध मामलों की संख्या 6517986 शुक्रवार को एकत्र नमूने 44117 किए गए कुल टेस्ट 37326 पॉजि़टिव पाए गए मरीज़ों की संख्या 290707 ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 252190 सक्रिय मामलों की संख्या 30745 मरीज़ों की संख्या जो कि ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं 386 मरीज़ जिनकी स्थिति गंभीर है और वेंटिलेटर पर हैं 43 कुल मौतें 7772 हेल्थ वर्करों को अब तक पहली खुराक के लगाए गए टीकों की कुल संख्या 161415 फ्रंटलाईन वर्करों को अब तक पहली खुराक के लगाए गए टीकों की कुल संख्या 321078 हेल्थकेयर वर्करों को अब तक लगाये गये टीकों की दूसरी खुराक की कुल संख्या 74486 फ्रंटलाईन वर्करों को अब तक लगाए गए टीकों की दूसरी खुराक की संख्या 70328 अब तक कोविड-19 की पहली खुराक का टीका लगे लोगों (हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाईन वर्करों) की कुल संख्या 482493 अब तक कोविड-19 की दूसरी खुराक का टीका लगे लोगों (हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाईन वर्करों) की कुल संख्या 144814 पहली खुराक का टीका लगाने वाले 45 वर्ष से ऊपर के लोगों की कुल संख्या 1582922 दूसरी खुराक का टीका लगाने वाले 45 वर्ष से ऊपर के लोगों की कुल संख्या 51263

chat bot
आपका साथी