19 एमएम बारिश ने कराया ठंडक का एहसास

मानसून की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। रविवार सुबह से ही बादल छाए हुए थे जैसे-जैसे दिन चढ़ता रहा तेज धूप से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 08:30 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 08:30 PM (IST)
19 एमएम बारिश ने कराया ठंडक का एहसास
19 एमएम बारिश ने कराया ठंडक का एहसास

जासं, चंडीगढ़ : मानसून की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। रविवार सुबह से ही बादल छाए हुए थे, जैसे-जैसे दिन चढ़ता रहा तेज धूप से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। दिन में गर्मी का आलम यह था कि दोपहर में तापमान 34 डिग्री रिकार्ड किया गया। गर्मी की मार झेल रहे लोगों को शाम होते होते निजात मिली। दोपहर तीन बजे से काले बादलों ने डेरा जमाना शुरू कर दिया था और साढे़ तीन बजे तक पूरे शहर में तेज बारिश हुई। डेढ़ घंटे लगातार हुई बारिश ने गर्मी से तो राहत दी ही, लेकिन जगह-जगह हुए जलभराव ने निगम की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी। विभाग के अनुसार बारिश की वजह से दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार 19 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है। वहीं, आने वाले दिनों में भी विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है। रविवार को अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रिकार्ड किया गया। सुखना लेक को जाने वाली सड़क पर लगा जाम

शाम को हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया, जिससे सुखना लेक पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हुई। इस दौरान राज भवन चौक से लेकर सेक्टर-पांच की सड़क पर जाम जैसा माहौल रहा, जिससे लोगों को आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। ऐसा रहेगा आगामी मौसम

सोमवार को बारिश के आसार, अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहेगा।

मंगलवार को बारिश के आसार, अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहेगा।

बुधवार को भी बारिश के आसार, अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहेगा।

chat bot
आपका साथी