हरनूर सिंह पन्नू की शतकीय पारी चंडीगढ़ पर पड़ी भारी, सनराइज क्रिकेट अकादमी ने 6 विकेट से हराया

सनराइज क्रिकेट अकादमी जीरकपुर ने वाइएमसीएपी चंडीगढ़ को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। इस जीत में अहम भूमिका निभाने वाले विजेता टीम के खिलाड़ी हरनूर सिंह पन्नू ने 77 गेंदों में शानदार शतकीय पारी (104 रन) खेली।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 12:42 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 12:42 PM (IST)
हरनूर सिंह पन्नू की शतकीय पारी चंडीगढ़ पर पड़ी भारी, सनराइज क्रिकेट अकादमी ने 6 विकेट से हराया
शतकीय पारी खेलने वाले हरनूर सिंह पन्नू बने मैन ऑफ द मैच।

चंडीगढ़, जेएनएन। डेराबस्सी के आइवीसीए क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे फर्स्ट दिनेश मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में सनराइज क्रिकेट अकादमी जीरकपुर ने वाइएमसीएपी चंडीगढ़ को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। इस जीत में अहम भूमिका निभाने वाले विजेता टीम के खिलाड़ी हरनूर सिंह पन्नू ने 77 गेंदों में शानदार शतकीय पारी (104 रन) खेली। अपनी पारी में उन्होंने पांच छक्के और आठ चौके लगाए। इस बेहतरीन पारी ने हरनूर पन्नू को मैन ऑफ द मैच रहे।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वाइएमसीएपी चंडीगढ़ ने 40 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए। टीम की तफर से हर्ष कश्यप ने 35 रन, प्रशांत अहलावत ने 28 रन, राघव वर्मा ने 27 रन, अनिकेत यादव ने 27 रन, दीक्षांत मेहरा ने 24 रन, सलमान ने 22 रन, शुभम कौशिक ने 15 रन बनाए। वहीं विजेता टीम की तरफ से मंजीत सिंह ने 28 रन देकर दो विकेट झटके, अर्शनूर ने  40 रन देकर दो विकेट , कबीर ने 20 रन देकर एक विकेट, लक्ष्य ने 32 रन देकर एक विकेट, जसकीरत ने 33 रन देकर एक विकेट और नितिश ने 38 रन देकर एक विकेट झटका।

वहीं सनराइज क्रिकेट अकादमी जीरकपुर ने  लक्ष्य का पीछा करते हुए 33.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए। टीम की तरफ से हरनूर सिंह पन्नू ने नाबाद 104 रन बनाए। जश्न बेनीवाल ने 41 रन बनाए। कबीर ने 20 रन, अभिनव शर्मा ने नाबाद 16 रन और खुशहाल ने 14 रन बनाए। शिव दीप सिंह ने  32 रन देकर दो विकेट और हर्ष कश्यप ने 56 रन देकर दो विकेट झटके।

chat bot
आपका साथी