सुचिथा ने बहन रेशमा को हरा किया खिताब पर कब्जा

सीएलटीए-10 में आयोजित आइटीएफ व‌र्ल्ड टेनिस टूर जूनियर ग्रेड-4 का खिताब दूसरी वरीयता प्राप्त अमन दहिया ने जीत लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 08:57 AM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 08:57 AM (IST)
सुचिथा ने बहन रेशमा को हरा किया खिताब पर कब्जा
सुचिथा ने बहन रेशमा को हरा किया खिताब पर कब्जा

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : सीएलटीए-10 में आयोजित आइटीएफ व‌र्ल्ड टेनिस टूर जूनियर ग्रेड-4 का खिताब दूसरी वरीयता प्राप्त अमन दहिया ने जीत लिया है। वहीं, लड़कियों की कैटेगरी के फाइनल में आठवीं वरीयता प्राप्त सुचिथा मारुरी ने सगी बहन रेशमा मारुरी को हराया। सुचिथा ने फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने से सीनियर तीसरी वरीयता प्राप्त रेशमा मारुरी को हराकर खिताब पर किया किया। यह मैच काफी रोमांचक रहा। मैच का पहला सेट रेशमा ने 6-4 से जीत लिया, लेकिन दूसरे सेट में सुचिथा ने शानदार वापसी करते हुए सेट 6-2 से जीतकर मैच 1-1 की बराबरी कर दिया। मैच के तीसरे सेट में सुचिथा एक बार फिर रेशमा मारुरी पर हावी दिखी और सेट 6-4 से जीत लिया। सुचिथा और रेशमा सगी बहनें हैं। इससे पहले दोनों मारुरी बहनें डबल्स का खिताब जीत चुकी हैं।

वहीं, लड़कों के सिगल कैटेगरी के अंडर-18 के फाइनल में अमन दहिया और टॉप वरीयता प्राप्त निशांत देबास के बीच में खेला गया। मैच का पहला सेट पूरी तरह से एकतरफा रहा और अमन दहिया ने निशांत देबास को 6-0 से हराया। दूसरे सेट में निशांत देबास ने बेहतरीन खेल से वापसी की कोशिश की, लेकिन अमन ने उन्हें हावी नहीं होने दिया। दूसरा सेट अमन ने 6-4 से जीत लिया और फाइनल का खिताब जीता। प्रतियोगिता के समापन समारोह पर चंडीगढ़ लॉन टेनिस एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. जसजीत सिंह, सदस्य डॉ. रीत महिदर सिंह, सीएलटीए चीफ ऑपरेटिग ऑफिसर मेघराज, चीफ कोच रोमन सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी