11वीं आ‌र्ट्स में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट के इंतजार में स्टूडेंट्स

शहर के सरकारी स्कूल में 11वीं में एडमिशन पाने वाले करीब दो हजार स्टूडेंट्स विभाग द्वारा जारी होने वाली तीसरी मेरिट लिस्ट के इंतजार में हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 06:30 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 06:30 AM (IST)
11वीं आ‌र्ट्स में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट के इंतजार में स्टूडेंट्स
11वीं आ‌र्ट्स में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट के इंतजार में स्टूडेंट्स

सुमेश ठाकुर, चंडीगढ़ : शहर के सरकारी स्कूल में 11वीं में एडमिशन पाने वाले करीब दो हजार स्टूडेंट्स विभाग द्वारा जारी होने वाली तीसरी मेरिट लिस्ट के इंतजार में हैं। एडमिशन की दो काउंसिलिग पूरी होने के बाद शहर के 42 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में आ‌र्ट्स, साइंस, कामर्स और वोकेशनल संकाय की करीब साढ़े छह सौ सीटें खाली बची थी, जबकि तीन हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ऐसे थे जो कि सरकारी स्कूलों में एडमिशन चाहते थे, लेकिन सीट न होने के चलते उन्हें एडमिशन नहीं मिल सका। विभाग ने खाली सीटों को भरने और एडमिशन से वंचित स्टूडेंट्स के लिए तीसरी काउंसिलिग का आयोजन किया। इसमें करीब 1800 सीट भरने की प्लानिग थी। 16 को जारी की कामर्स, साइंस और वोकेशनल संकाय की मेरिट लिस्ट

शिक्षा विभाग ने 1800 सीट को भरने की प्रक्रिया के तहत तीसरी काउंसिलिग की दो मेरिट लिस्ट जारी करने का निर्णय लिया। पहली लिस्ट में साइंस, कामर्स और वोकेशनल संकाय की 975 सीटों की लिस्ट 16 अक्टूबर को जारी कर दी और आ‌र्ट्स संकाय की लिस्ट 19 अक्टूबर को जारी करने की घोषणा की, लेकिन 20 अक्टूबर तक भी विभाग आ‌र्ट्स संकाय की मेरिट लिस्ट जारी नहीं कर सका है। इससे स्टूडेंट्स परेशान हैं कि आखिर उन्हें एडमिशन मिलेगा या फिर नहीं। 10 फीसद सीटों को बढ़ाने की थी योजना

तीसरी काउंसिलिग शुरू करने के समय विभाग की 10 फीसद यानि 1300 से ज्यादा सीटें अतिरिक्त भरने की योजना थी, लेकिन विभागीय जानकारों की मानें तो विभाग के पास स्टाफ की कमी के चलते इस योजना के पूरा होने पर संशय बना हुआ है। ऐसे में एडमिशन का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स का भविष्य संशय में है, जिसे लेकर अभिभावकों की चिता भी बढ़ती जा रही है।

chat bot
आपका साथी