12वीं में इंग्लिश में कम नंबर आने पर बच्चे पहुंचे हाईकोर्ट

भवन विद्यालय के 18 स्टूडेंट्स के बाकी सब्जेक्ट में 90 से अधिक अंक, सिर्फ इंग्लिश में ही कम आए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Jun 2018 08:30 AM (IST) Updated:Fri, 01 Jun 2018 08:30 AM (IST)
12वीं में इंग्लिश में कम नंबर आने पर बच्चे पहुंचे हाईकोर्ट
12वीं में इंग्लिश में कम नंबर आने पर बच्चे पहुंचे हाईकोर्ट

भवन विद्यालय के 18 स्टूडेंट्स के बाकी सब्जेक्ट में 90 से अधिक अंक, सिर्फ इंग्लिश में ही कम

-हाईकोर्ट ने सीबीएसई चेयरमैन और रीजनल डायरेक्टर से मांगा जबाव

-चार जून को दाखिल करना है सीबीएसई को जवाब तलब जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : सीबीएसई बाहरवीं के रिजल्ट में इंग्लिश विषय में नंबर कम आने पर भवन विद्यालय सेक्टर-27 के स्टूडेंट्स ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वीरवार को हाईकोर्ट में दायर याचिका में स्टूडेंट्स ने बताया कि उनके इंग्लिश को छोड़कर हर विषय में 90 से ज्यादा नंबर आए। पर इंग्लिश में नंबर बहुत कम। इस विषय की री-वेल्यूएशन के लिए सीबीएसई मना कर रहा है, ऐसे में उनका भविष्य संकट में पड़ गया है। याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के चेयरमैन सहित रीजनल डायरेक्टर को नोटिस जारी किया है। उनसे 4 जून तक जवाब मांगा है।

स्टूडेंट्स ने एडवोकेट बलतेज सिद्धू के जरिए हाईकोर्ट में याचिका दायर कर बताया गया कि वह भवन विद्यालय के छात्र हैं। उन्होंने मार्च में बाहरवीं कक्षा की परीक्षा दी थी। अब परीक्षा के नतीजे घोषित हुए तो उन्हें प्रत्येक विषय में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल हुए हैं। अंगेजी में काफी कम अंक आए, जबकि उनका पेपर काफी अच्छा हुआ था। उस कारण उनकी ओवरऑल प्रतिशत काफी हद तक प्रभावित हुई है। स्कूल प्रबंधन और याचिकाकर्ताओं ने इस पेपर को दोबारा चेक किए जाने की सीबीएसई से माग की थी जिसे सीबीएसई ने खरिज कर दिया। वकील ने हाईकोर्ट को बताया कि यह सभी स्टूडेंट्स बेहद ही मेधावी हैं। नंबरों को देखकर साफ कहा जा सकता है कि अंग्रेजी के पेपर की चेकिंग में जरूर कोई गलती हुई है।

chat bot
आपका साथी