18 साल ऊपर वालों के लिए टीकाकरण की शुरुआत

बहवलकलां गोलीकांड को लेकर स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) का गठन किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 08:53 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 08:53 AM (IST)
18 साल ऊपर वालों के लिए टीकाकरण की शुरुआत
18 साल ऊपर वालों के लिए टीकाकरण की शुरुआत

जागरण संवाददाता, मोहाली : बहवलकलां गोलीकांड को लेकर स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) का गठन किया गया है। इस मामले में जांच रिपोर्ट जल्द आ जाएगी। पंजाब के सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने मोहाली में पत्रकारों के साथ बातचीत में ये बात कही। सिद्धू ने कहा कि इस मामले में वे ओर कोई बात नहीं करना चाहते, एसआइटी अपना काम करेगी। इससे पहले सिद्धू ने पंजाब में 18 साल के आयु वर्ग के लिए कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत की। सिद्धू ने कहा कि पंजाब को उक्त आयु वर्ग के लिए एक लाख डोज मिले हैं। जिन्हें जरूरत के हिसाब से जिलों में आवंटित कर दिया गया है। 45 साल से ऊपर वालों के लिए अलग से टीकाकरण चल रहा है। सिद्धू ने कहा कि हमें जितनी डोज मिल रही है हम लगा रहे हैं। अगर डोज ज्यादा मिले तो हम ढ़ाई से तीन लाख तक डेली लगा सकते हैं। मोहाली जिला टीकाकरण करवाने में नंबर वन बन रहा है। सिद्धू ने कहा कि अब लोग टीका लगवाने को लेकर जागरूक हो रहे हैं। इसलिए अब कैंपों में भी टीका लगवाने वालों की भीड़ देखने को मिल रही है।

सवाल के जवाब में सिद्धू ने कहा कि निजी अस्पताल मरीजों से ज्यादा पैसा न वसूले इसे लेकर अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं। अगर कोई ऐसा करता है तो इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सिद्धू ने कहा कि फिलहाल आक्सीजन को लेकर स्थिति पूरी तरह से काबू में है। मोहाली में आक्सीजन प्लांट लगाए जाने की जहां तक बात है मोहाली मेडिकल कॉलेज में अपना आक्सीजन प्लांट लगेगा। सिद्धू ने कहा कि अभी पंजाब में सवा सौ टन का आक्सीजन सप्लाई का गैप है, फिलहाल काम चल रहा है। अगर मरीज बढ़ते है तो दिक्कत हो सकती है, लेकिन केंद्र की ओर से 300 मीट्रिक टन आक्सीजन देने का वादा किया गया है।

chat bot
आपका साथी