सुखप्रीत ने सार्थक को हराकर किया फाइनल में प्रवेश

लड़कों के अंडर-14 आयु वर्ग के पहले सेमिफाइनल मैच में सुखप्रीत ने सार्थक अरोड़ा को 2-1 के अंतर से हराकर आयटा टैलेंट टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Jan 2018 08:08 PM (IST) Updated:Thu, 11 Jan 2018 08:08 PM (IST)
सुखप्रीत ने सार्थक को हराकर किया फाइनल में प्रवेश
सुखप्रीत ने सार्थक को हराकर किया फाइनल में प्रवेश

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : लड़कों के अंडर-14 आयु वर्ग के पहले सेमिफाइनल मैच में सुखप्रीत ने सार्थक अरोड़ा को 2-1 के अंतर से हराकर आयटा टैलेंट टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। चंडीगढ़ क्लब में खेले जा रहे मुकाबले में सार्थक ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए सुखप्रीत को पहले सेट में 7-6 से हराकर मैच में 1-0 की बढ़त बना ली, लेकिन दूसरे सेट में सुखप्रीत सिंह ने वापसी करते हुए सार्थक को 6-3 तथा तीसरे सेट में 6-1 से हरा दिया। दूसरे सेमिफाइनल मैच में अरहान ने शिवदेव को 6-0, 6-3 से पराजित किया। लड़कियों के अंडर-16 आयु वर्ग के पहले सेमिफाइनल मैच में रिया कौशिक ने हरलीन कौर को 6-2, 6-4 तथा दूसरे सेमिफाइनल में प्रियंका ने ज्योत्सना यादव को 6-0, 6-4 से पराजित कर फाइनल में जगह सुनिश्चित की। लड़कों के अंडर-16 आयु वर्ग के पहले मैच में जितिन ने सुखप्रीत ¨सह को 7-5, 2-6 तथा 6-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। लड़कों के अंडर-16 आयु वर्ग के डबल वर्ग मैच में हरमनजोत व अविश की जोड़ी ने जितिन व सिद्धार्थ को 6-3, 5-7 तथा 11-9 तथा दूसरे मैच में सुखप्रीत व अरहान ने आर्यन व उद्भव की जोड़ी को 6-0, 6-1 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।

chat bot
आपका साथी