रस्साकशी में 400 से ज्यादा खिलाडियों ने लगाया जोर

डीएवी कॉलेज सेक्टर-10 के क्रिकेट ग्राउंड में शुक्रवार को पंजाब यूनिवर्सिटी के इंटर कॉलेज रस्साकशी के मुकाबले हुए। इस प्रतियोगिता में 25 से ज्यादा कॉलेजों के 400 से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jan 2018 07:55 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jan 2018 07:55 PM (IST)
रस्साकशी में 400 से ज्यादा खिलाडियों ने लगाया जोर
रस्साकशी में 400 से ज्यादा खिलाडियों ने लगाया जोर

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : डीएवी कॉलेज सेक्टर-10 के क्रिकेट ग्राउंड में शुक्रवार को पंजाब यूनिवर्सिटी के इंटर कॉलेज रस्साकशी के मुकाबले हुए। इस प्रतियोगिता में 25 से ज्यादा कॉलेजों के 400 से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया। खास बात यह रही कि इन मुकाबलों में खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। रस्साकशी के इन मुकाबलों में महिला खिलाड़ियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शुक्रवार को प्रतियोगिता के पहले दिन के खेल में लीग मुकाबले, क्वार्टर फाइनल के मुकाबले हुए। प्रतियोगिता के सेमिफाइनल और फाइनल मैच शनिवार को आयोजित होंगे। खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने डीएवी कॉलेज पहुंचे पीयू के स्पो‌र्ट्स डॉयरेक्टर परमिंदर सिंह आहलुवालिया ने बताया कि रस्साकशी एक पारंपरिक खेल है। इस खेल में तकनीक के साथ खिलाड़ियों की ताकत भी लगती है। इसके अलावा रस्साकशी के मैच भी लंबे नहीं होते चार से पांच मिनट में मैच का फैसला हो जाता है। इसलिए इस खेल को खेलने और देखने का अलग ही मजा है। इसलिए वह खासतौर पर मैच देखने के लिए आए हैं। उनके साथ पीयू के डिप्टी स्पो‌र्ट्स डॉयरेक्टर राजेश मलिक भी खासतौर पर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी