कभी मां तो कभी बहन बनकर की कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल

कभी मां तो कभी बहन बनकर कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज मुहैया कराया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 06:28 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 06:28 AM (IST)
कभी मां तो कभी बहन बनकर की कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल
कभी मां तो कभी बहन बनकर की कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल

विशाल पाठक, चंडीगढ़

कभी मां तो कभी बहन बनकर कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज मुहैया कराया। बच्चों और परिवार से दूर रहकर अस्पताल में 24 घंटे बिताए और मरीजों की देखभाल की, ताकि मरीजों को कभी अपनों की कमी का एहसास न हो। संक्रमण से लड़ने और समाज के हर तबके के व्यक्ति को टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराने के मामले में मोर्चे पर डटी रहीं हैं चंडीगढ़ की स्वास्थ्य निदेशक डॉ. अमनदीप कौर कंग।

कोरोना संकट के बीते एक साल में डॉ. अमनदीप कौर कंग ने जमीनी स्तर पर जाकर अपनी जिम्मेदारी निभाई है। उन्होंने शहर के हर गली-मोहल्लों में जाकर लोगों के लिए निश्शुल्क कोरोना टेस्टिग की सुविधा उपलब्ध कराई। नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टरों के विश्वास को टूटने नहीं दिया

बीते साल जब कोरोना संक्रमण चरम पर था, तब डॉक्टर्स, पैरामेडिकल और नर्सिंग स्टाफ कोरोना से जंग में जीत की उम्मीद छोड़ चुके थे। ऐसे समय में स्वास्थ्य निदेशक डॉ. कंग ने अपनी पूरी टीम का न केवल मनोबल बढ़ाया। बल्कि जब शहर में रोजाना 300 से 400 नए पॉजिटिव केस आ रहे थे, तब उन्होंने सीमित चिकित्सा उपकरणों और सुविधा में संक्रमित मरीजों को हर संभव इलाज मुहैया कराया। ताकि संक्रमण की चपेट में आने से किसी एक व्यक्ति की जान को खतरा न हो। महामारी से निपटने के मामले में केंद्र सरकार के निर्देशों किया पलन

केंद्र सरकार और प्रशासन की ओर से कोरोना काल में जो भी दिशा-निर्देश आए, उन्हें जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए डॉ. अमनदीप कौर कंग ने हर प्रयास किए। क्वारंटाइन सेंटर में लोगों को समय पर खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए खुद डॉ. कंग ने डीसी ऑफिस से संपर्क कर प्रत्येक क्वारंटाइन सेंटर में खाना पहुंचाया, ताकि संक्रमण के कारण अपनों से दूर रहकर कोई दो वक्त की रोटी का मोहताज न हो। कोरोना काल में हुआ प्रमोशन, बना दी गई डायरेक्टर

कोरोना काल में संक्रमित मरीजों के इलाज से लेकर उनकी हर संभव मदद के जज्बे को देखकर चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से डॉ. अमनदीप कौर कंग को स्वास्थ्य निदेशक नियुक्त कर दिया गया। जबकि डॉ. कंग स्वास्थ्य निदेशक के पद से पहले गवर्नमेंट मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल (जीएमएसएच-16) स्त्री रोग विभाग की प्रमुख थीं। कोरोना काल में उनके इस योगदान के लिए कई बार केंद्र सरकार की ओर से प्रशंसा भी की गई। आज भी डॉ. कंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीकाकरण अभियान टीका उत्सव को लेकर शहर में हर जगह वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध कराने के दिशा में कार्य कर रही हैं। इसके लिए शहर में उन्होंने 58 वैक्सीनेशन साइट्स बनाई है। इसके अलावा 45 और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए मुफ्त वाहन सुविधा की शुरुआत की, ताकि लोग मुफ्त वाहन का लाभ उठाकर अस्पताल आकर निश्शुल्क टीकाकरण कराने अपने घर जा सके। लोगों से वाहन की सुविधा लेने पर शुल्क भी नहीं लिया जा रहा।

chat bot
आपका साथी