चंडीगढ़ में छह की मौत, 620 नए केस, 876 हुए ठीक

कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। जहां 800 से 900 कोरोना पॉजिटिव केस आ रहे थे अब संक्रमित 150 से 200 कम हो गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:42 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:42 AM (IST)
चंडीगढ़ में छह की मौत, 620 नए केस, 876 हुए ठीक
चंडीगढ़ में छह की मौत, 620 नए केस, 876 हुए ठीक

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। जहां 800 से 900 कोरोना पॉजिटिव केस आ रहे थे, अब संक्रमित 150 से 200 कम हो गए हैं। सोमवार को 620 नए संक्रमित आए हैं। इनमें 329 पुरुष और 291 महिलाएं कोरोना संक्रमित पाए गए। अब तक 55,987 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। इस समय 7,382 एक्टिव मरीज का इलाज चल रहा है। 24 घंटे में 3,355 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया।

वहीं, 876 संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 47,964 मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग अब तक 4,65,181 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिग कर चुका है। इनमें से 4,08,024 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 1,170 लोगों के कोरोना सैंपल तकनीकी खामियों की वजह से खारिज हो चुके हैं। 54 लोगों के कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनकी जांच रिपोर्ट मंगलवार शाम तक आएगी। सरकारी अस्पताल में कोविड बेड की स्थिति

अस्पताल ऑक्सीजन बेड बेड पर भर्ती खाली बेड आइसीयू वेंटिलेटर बेड बेड पर भर्ती खाली बेड

पीजीआइ 373 301 72 78 67 11

जीएमसीएच-32 187 170 17 45 43 02

साउथ कैंपस सेक्टर-48 104 81 23 17 17 02

जीएमएसएच-16 242 209 33 8 8 0

सिविल अस्पताल-45 42 2 40 0 0 0

पंजाब यूनिवर्सिटी 100 33 67 0 0 0

इंटरनेशनल हॉस्टल

प्राइवेट अस्पताल में कोविड बेड की स्थिति

अस्पताल बेड की संख्या कोविड बेड खाली बेड

ईडन अस्पताल 60 44 19

सिटी हॉस्पिटल 25 14 0

लैंडमार्क हॉस्पिटल 50 40 0

मुकट हॉस्पिटल 53 22 1

हीलिग हॉस्पिटल 50 30 5

संतोख हॉस्पिटल 35 28 4

केयर पार्टनर 18 06 1 मिनी कोविड केयर सेंटर की स्थिति

अस्पताल का नाम कुल बेड भर्ती खाली बेड

श्री धनवंतरी हॉस्पिटल सेक्टर-46 78 24 54

सूद धर्मशाला सेक्टर-22 95 76 19

बाल भवन सेक्टर-23 50 48 02

इंदिरा हॉलीडे होम सेक्टर-24 47 17 30

ओरबिदो स्कूल सेक्टर-27 25 17 08

chat bot
आपका साथी