दोस्त दोस्त ना रहा... चंडीगढ़ में युवक पर साथियों के साथ मिलकर दोस्त ने किया हमला, तीन गिरफ्तार, तीन फरार

शहर में युवक ने अपने ही दोस्त पर साथियों के साथ मिलकर हथियारों से हमला कर उसे घायल कर दिया। घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि युवक पर हमला किसा बात को लेकर किया गया है।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 05:03 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 05:03 PM (IST)
दोस्त दोस्त ना रहा... चंडीगढ़ में युवक पर साथियों के साथ मिलकर दोस्त ने किया हमला, तीन गिरफ्तार, तीन फरार
पुलिस ने मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है तीन अभी भी फरार चल रहे हैं।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। शहर में कुछ युवकों ने हथियारों से हमला कर एक युवक को घायल कर दिया। घटना सेक्टर-25 स्थित रैली ग्राउंड की है। जहां पर युवक को पहले उसके दोस्त ने बुलाया और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लहुलूहान सौरभ को जीएमएसएच-16 में भर्ती करवाया। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत छह युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, तीन आरोपितों को गिरफ्तार भी किया है और तीन आरोपित अभी फरार हैं। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान गौरव, अरुण और सन्नी के तौर पर हुई। वहीं हैप्पी, साहिल और नोनी तीनों की तलाश जारी है।   

डड्डूमाजरा निवासी सौरव ने पुलिस को बताया कि 20 जुलाई को उसके दोस्त हैप्पी ने सेक्टर-25 रैली ग्राउंड में बुलाया था। जब वह रैली ग्राउंड में पहुंचा तो वहां पर हथियार लेकर मौजूद सन्नी, हैप्पी, साहिल, नोनी और अरुण ने उसपर हमला कर दिया। घटना की सूचना  राहगीर ने पुलिस कंट्रोल रूम में दी।

संबंधित सेक्टर-11 थाना पुलिस की एक टीम सेक्टर-24 चौकी इंचार्ज रवदीप सिंह के सुपरविजन में आरोपितों की तलाश कर रही है। इससे पहले देर रात आरोपितों के घर और उनके दोस्तों के घर पर पहुंची पुलिस ने तलाश की। मौके पर आरोपितों के नहीं मिलने के बावजूद पुलिस ने उनके परिवार वालों के बयान भी दर्ज किए हैं। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।

धनास में आपस में भीड़े पड़ोसी, एक घायल

शहर के धनास इलाके में बाइक पार्क करने को लेकर दो परिवारों के बीच झगड़ा हो गया। इसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दूसरी ओर घायल का इलाज जीएमएसएच-16 में चल रहा है। जबकि मारपीट मामले में एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

धनास में एक-दूसरे के घर के आमने सामने रहने वाले संजय और सुनील के परिवारों के बीच बाइक की पार्किंग को लेकर झगड़ा हो गया। सुनील के घर के बाहर रखे सामान को संजय के घर वाले उठाने लगे। बहसबाजी शुरू हुई तो इस बीच सुनील के हाथ से संजय की बाइक को हाथ लग गया। इसके बाद संजय और उसके परिवार ने सुनील पर हमला कर उसे घायल कर दिया।

chat bot
आपका साथी