पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी को जांच में शामिल होने के लिए एसआइटी ने भेजा नोटिस

सुमेध सैनी को जांच में शामिल होने के लिए एसआइटी ने फिर से नोटिस भेजा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 08:53 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:04 AM (IST)
पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी को जांच में शामिल होने के लिए एसआइटी ने भेजा नोटिस
पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी को जांच में शामिल होने के लिए एसआइटी ने भेजा नोटिस

जागरण संवाददाता, मोहाली : पूर्व आइएएस अफसर के लड़के बलवंत सिंह मुल्तानी को अगवा करने व उसकी लाश को खुर्द बुर्द करने के मामले में नामजद पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी को जांच में शामिल होने के लिए एसआइटी ने फिर से नोटिस भेजा है। एसआइटी ने नोटिस में कहा है कि वह 26  अक्टूबर को सुबह 11 बजे थाना मटौर में स्पेशल जांच टीम के सामने पेश हो। जांच टीम के एक अफसर ने बताया कि पुलिस जब सुमेध सैनी के घर नोटिस देने के लिए गई तो वह मौजूद नहीं था, इसलिए नोटिस सैनी के सेक्टर-20 चंडीगढ़ स्थित घर के बाहर चिपका दिया गया है। उक्त नोटिस की कॉपी सुमेध सैनी के वकीलों को भी भेजी गई है। जिक्रयोग है कि एसआइटी जांच में शामिल होने के लिए सैनी को नोटिस भेजकर सबसे पहले 23 सितंबर को 11 बजे थाना मटौर में स्पेशल जांच टीम के सामने बुलाया गया था, पर वह पेश नहीं हुए थे। उन्होंने अपने वकील के माध्यम से 22 सितंबर को जांच टीम को एक मैसेज भेज कर सूचना दी थी कि 23 सितंबर को सेहत ठीक न होने के कारण वह थाने में पेश नहीं हो सकते। लेकिन पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी 25 सितंबर को अचानक एसआइटी के समक्ष पेश होने के लिए एसएसपी दफ्तर पहुंच गए थे, जहां वह एसआइटी के इंचार्ज हरमन सिंह हंस के आगे पेश हुए, लेकिन एसपी हंस द्वारा उन्होंने यह कहकर वापस भेज दिया कि जब एसआइटी उनको या उनके वकील को नोटिस भेजेगी, वह उस समय जांच में शामिल होने के लिए आएं। उन्हें दोबारा 26 सितंबर के लिए नोटिस भेजा गया था। अब देखना यह है कि सैनी 26 अक्टूबर को एसआइटी के समक्ष पेश होने आते हैं या नहीं।

chat bot
आपका साथी